• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक Vs निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट Vs रेनो काइगर Vs मारुति फ्रॉन्क्स Vs टोयोटा टेजर: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2024 07:26 pm । भानुस्कोडा कायलाक

  • 740 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जो कि कंपनी की भारत में सबसे अफोर्डेबल कार है। स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है जिसका मुकाबला निसान मैग्नाइट,रेनो काइगर,मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टेजर जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से हैं। हमनें कीमत के मोर्चे पर कायलाक को इन कारों से कंपेयर किया है जो इस प्रकार से है:

पेट्रोल मैनुअल

स्कोडा कायलाक

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

रेनो काइगर

मारुति फ्रॉन्क्स

टोयोटा टेजर

 

फांसी- 5.99 लाख रुपये

आरएक्सई - 6 लाख रुपये

 

 

 

विसिया प्लस - 6.49 लाख रुपये

आरएक्सएल - 6.60 लाख रुपये

 

 

 

एक्सेंट- 7.14 लाख रुपये

 

 

 

 

 

आरएक्सटी - 7.50 लाख रुपये

सिग्मा - 7.52 लाख रुपये

 

 

 

 

 

ई- 7.74 लाख रुपये

क्लासिक - 7.89 लाख रुपये

एन-कनेक्टा - 7.86 लाख रुपये

आरएक्सटी (ओ) - 8 लाख रुपये

 

 

 

 

 

डेल्टा -  8.38 लाख रुपये

 

 

टेक्ना - 8.75 लाख रुपये

 

 

एस- 8.60 लाख रुपये

 

 

आरएक्सजेड - 8.80 लाख रुपये

डेल्टा प्लस - 8.78 लाख रुपये

 

 

 

 

डेल्टा प्लस (ओ) - 8.93 लाख रुपये

एस प्लस- 9 लाख रुपये

 

टेक्ना प्लस- 9.10 लाख रुपये

 

 

 

 

एन-कनेक्टा टर्बो - 9.19 लाख रुपये

आरएक्सटी(ओ) टर्बो - 9.30 लाख रुपये

 

 

सिग्नेचर- 9.59 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

डेल्टा प्लस टर्बो - 9.73 लाख रुपये

 

 

टेक्ना टर्बो - 9.99 लाख रुपये

आरएक्सजेड टर्बो - 10 लाख रुपये

 

 

 

टेक्ना प्लस टर्बो - 10.35 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

ज़ेटा टर्बो - 10.56 लाख रुपये

जी टर्बो - 10.56 लाख रुपये

सिग्नेचर प्लस- 11.40 लाख रुपये

 

 

अल्फा टर्बो - 11.48 लाख रुपये

वी टर्बो - 11.48 लाख रुपये

प्रेस्टीज- 13.35 लाख रुपये

 

 

 

 

Skoda Kylaq front

  • इन पांचों सब-4 मीटर कारों में से स्कोडा कायलाक की शुरूआती कीमत सबसे ज्यादा है जो 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है। इन सब कारों के मुकाबले इसकी एंट्री लेवल कारों से 2 लाख रुपये ज्यादा है। 
  • यहां निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर सबसे अफोर्डेबल सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें हैं जिनके बेस वेरिएंट की कीमत कायलाक से 2 लाख रुपये तक कम है।  

Maruti Fronx

  • दूसरी तरफ कायलाक के मुकाबले मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टेजर की कीमत क्रमश: 37,000 और 15,000 रुपये कम है। 
  • मैग्नाइट का एन कनेक्टा और काइगर के आरएक्सटी (ओ) की कीमत और कायलाक के बेस वेरिएंट क्लासिक की कीमत लगभग बराबर है। रेनो और निसान की इन कारों के इन वेरिएंट में 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम,दिया गया है और काइगर में रियर व्यू कैमरा भी दिया गया है। 

Skoda Kylaq Dashboard

  • स्कोडा कायलाक टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज मैनुअल की कीमत मुकाबले में मौजूद इन कारों से 3.3 लाख रुपये ज्यादा है। हालांकि कायलाक में सिंगल पेन सनरूफ और 6 वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई है जो कि मुकाबले मे मौजूद दूसरी कारों में नहीं दी गई है। 
  • स्कोडा कायलाक और निसान मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिएगए हैं वहीं फ्रॉन्क्स और टेजर मे ये फीचर केवल टॉप वेरिएंट्स में ही मिलते हैं। दूसरी तरफ रेनो काइगर में केवल 4 एयरबैग्स ही दिए गए हैं। 
  • कायलाक में 115 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

Nissan Magnite facelift

  • निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट और रेनो काइगरमें 72 पीएस पावरफुल 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑॅप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड​ दिया गया है। 
  • इसी तरह फ्रॉन्क्स और टेजर में 90 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

पेट्रोल-ऑटोमैटिक

स्कोडा कायलाक

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

रेनो काइगर

मारुति फ्रॉन्क्स

टोयोटा टेजर

 

विसिया एएमटी - 6.60 लाख रुपये

 

 

 

 

 

आरएक्सएल एएमटी -  7.10 लाख रुपये

 

 

 

एसेंटा एएमटी - 7.64 लाख रुपये

 

 

 

 

 

आरएक्सटी एएमटी - 8 लाख रुपये

 

 

 

एन-कनेक्टा एएमटी - 8.36 लाख रुपये

 

 

 

 

 

आरएक्सटी(ओ) एएमटी - 8.50 लाख रुपये

 

 

 

 

 

डेल्टा एएमटी -  8.83 लाख रुपये

 

 

 

 

 

एस एएमटी -  9.13 लाख रुपये

 

टेक्ना एएमटी - 9.25 लाख रुपये

आरएक्सजेड एएमटी - 9.30 लाख रुपये

डेल्टा प्लस एएमटी - 9.23 लाख रुपये

 

 

 

 

डेल्टा प्लस (ओ) एएमटी - 9.38 लाख रुपये

 

 

टेक्ना प्लस एएमटी - 9.60 लाख रुपये

 

 

एस प्लस एएमटी - 9.53 लाख रुपये

 

एसेंटा टर्बो सीवीटी - 9.79 लाख रुपये

 

 

 

 

एन-कनेक्टा टर्बो सीवीटी - 10.34 लाख रुपये

आरएक्सटी(ओ) टर्बो सीवीटी - 10.30 लाख रुपये

 

 

सिग्नेचर एटी- 10.59 लाख रुपये

 

 

 

 

 

टेक्ना टर्बो सीवीटी - 11.14 लाख रुपये

आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी - 11 लाख रुपये

 

 

 

टेक्ना प्लस टर्बो सीवीटी - 11.50 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

ज़ेटा टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

जी टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

सिग्नेचर प्लस एटी - 12.40 लाख रुपये

 

 

 

 

 

 

 

अल्फा टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

वी टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

प्रेस्टीज एटी - 14.40 लाख रुपये

 

 

 

 

  • स्कोडा कायलाक यहां सबसे ज्यादा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.40 लाख रुपये है जो कि मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से 3.4 लाख रुपये ज्यादा है। 
  • निसान और रेनो की एसयूवी कारों के ऑटोमैटिक वेरिएंट यहां सबसे अफोर्डेबल है जिनकी कीमत स्कोडा कायलाक के बेस और टॉप वेरिएंट्स से क्रमश: 4 लाख और 3.4 लाख रुपये तक कम है। 
  • कायलाक ऑटोमैटिक के मुकाबले फ्रॉन्क्स और टेजर की कीमत 1.5 लाख रुपये तक कम  है। 

2022 renault kiger

  • यदि आप मैग्नाइट और काइगर का नॉन टर्बो वेरिएंट्स लेते हैं तो उसमें आपको एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि यदि आप दोनों एसयूवी कारों के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स लेतेे हैं तो आपको सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 
  • इसी तरह फ्रॉन्क्स और टेजर के नॉन टर्बो वेरिएंट्स में 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है और इनके टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 
  • स्कोडा कायलाक में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है। 

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience