Login or Register for best CarDekho experience
Login

स्कोडा कायलाक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 10:06 am । सोनूस्कोडा कायलाक

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में उपलब्ध है

स्कोडा कायलाक को नवंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। यह सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। अगर आप स्कोडा कायलाक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं:

क्लासिक

बेस मॉडल क्लासिक में ये फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील

  • ब्लैक रूफ रेल्स

  • ब्लैक फ्रंट ग्रिल

  • बॉडी-कलर डोर हैंडल

  • रियर बंपर पर ब्लैक स्किड प्लेट

  • टेलगेट-माउंटेड स्पॉयलर

  • डुअल-टोन केबिन

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • एसी वेंट्स पर क्रोम इन्सर्ट

  • गियर लीवर पर क्रोम एक्सेंट

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ सॉफ्ट-टच डोर आर्मरेस्ट

  • केबिन लाइट्स

  • सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • फ्रंट सीट बैक पॉकेट्स

  • टिकट होल्डर

  • एनालॉग डायल और एमआईडी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • मैनुअल एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम)

  • डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वॉट पावर आउटलेट

  • सभी पावर विंडो

  • दो ट्विटर

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस)

  • मल्टी कोलिजन ब्रेक

  • इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक

  • ब्रेक डिस्क वाइपिंग

  • रोल ओवर मिटिगेशन

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

भले ही यह एक बेस वेरिएंट है, लेकिन स्कोडा कायलाक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, ड्यूल-टोन केबिन, और टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, टीसीएस, और सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि ये एक बेस मॉडल है, ऐसे में इसमें कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, सीट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और मैनुअल एसी दी गई है। इसमें ट्विटर दिए गए हैं लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।

सिग्नेचर

कायलाक बेस मॉडल से ऊपर वाले सिग्नेचर वेरिएंट में क्लासिक वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 16 इंच सिल्वर अलॉय व्हील

  • टेलगेट पर दोनों टेल लाइट को कनेक्ट करती ब्लैक स्ट्रिप

  • रियर बम्पर पर ग्रे स्किड प्लेट

  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल

  • लेदरेट गियर नॉब (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और स्टोरेज स्पेस के साथ सेंटर कंसोल पर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • बूट लैंप

  • रियर पार्सल ट्रे

  • ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए स्मार्टफोन पॉकेट

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • पीछे वाले पैसेंजर के लिए दो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट

  • रियर एसी वेंट

  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4 स्पीकर

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर डिफॉगर

सिग्नेचर वेरिएंट में एक बड़ी चीज है जो बेस मॉडल में नहीं है और वो है टचस्क्रीन। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। इसमें 4-स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टीपीएमएस, और कूल्ड ग्लवबॉक्स भी दिया गया है। इस वेरिएंट से अलॉय व्हील दिया गया है, और इसमें स्लाडिंग फंक्शन के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक के वेरिएंट वाइज इंजन-गियरबॉक्स व कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने

सिग्नेचर प्लस

सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में सिग्नेचर वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो हेडलाइट्स

  • क्रोम स्ट्रिप्स के साथ बॉडी-कलर डोर हैंडल

  • ब्लैक शार्क-फिन एंटीना

  • डैशबोर्ड पेड पर सस्टेंनेबल मैटेरियल

  • एसी वेंट्स पर क्रोम सराउंडिंग

  • गियर लीवर के लेदरेट गैटर के क्रोम रिंग

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • ग्लवबॉक्स में सनग्लास होल्डर

  • 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो एसी

  • फॉलो-मी हेडलाइट्स

  • ऑटो-फोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए दो टाइप-सी पोर्ट

  • 10.1 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • हिल होल्ड कंट्रोल

  • रियरव्यू कैमरा

सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में 10.1-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। इसमें ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट, और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम भी दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट को 60:40 रेश्यो में स्प्लिट किया जा सकता है, और इन सीट पर बेहतर केबिन एक्सपीरियंस के लिए रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें रियरव्यू कैमरा दिया गया है।

प्रेस्टीज

टॉप मॉडल प्रेस्टीज में सिग्नचेर प्लस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

  • 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स

  • एलईडी रियर टर्न इंडिकेटर

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • हैंडब्रेक पर क्रोम टिप

  • डोरपैड पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ)

  • सिंगल-पैन सनरूफ

  • वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • वायरलेस फोन चार्जर

-

  • एंटी-थेफ्ट अलार्म

  • ऑटोमैटिक वाइपर

टॉप मॉडल प्रेस्टीज में सिग्नेचर प्लस वेरिएंट वाली टचस्क्रीन दी गई है, लेकिन इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़े 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा सीट, डोर पेड और सेंटर आर्मरेस्ट पर ज्यादा प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट अलार्म और ऑटोमैटिक वाइपर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन vs किआ सोनेट vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: प्राइस कंपेरिजन

इंजन स्पेसिफिकेशन

स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा, और किआ सोनेट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है। इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

Share via

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत