स्कोडा कायलाक के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 10:06 am । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 322 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में उपलब्ध है
स्कोडा कायलाक को नवंबर महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। यह सब-4 मीटर एसयूवी कार चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। अगर आप स्कोडा कायलाक को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलते हैं:
क्लासिक
बेस मॉडल क्लासिक में ये फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
भले ही यह एक बेस वेरिएंट है, लेकिन स्कोडा कायलाक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, ड्यूल-टोन केबिन, और टिल्ट व टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईएससी, टीसीएस, और सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि ये एक बेस मॉडल है, ऐसे में इसमें कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील, सीट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और मैनुअल एसी दी गई है। इसमें ट्विटर दिए गए हैं लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है।
सिग्नेचर
कायलाक बेस मॉडल से ऊपर वाले सिग्नेचर वेरिएंट में क्लासिक वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
सिग्नेचर वेरिएंट में एक बड़ी चीज है जो बेस मॉडल में नहीं है और वो है टचस्क्रीन। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। इसमें 4-स्पीकर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टीपीएमएस, और कूल्ड ग्लवबॉक्स भी दिया गया है। इस वेरिएंट से अलॉय व्हील दिया गया है, और इसमें स्लाडिंग फंक्शन के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक के वेरिएंट वाइज इंजन-गियरबॉक्स व कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने
सिग्नेचर प्लस
सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में सिग्नेचर वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
सिग्नेचर प्लस वेरिएंट में 10.1-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है। इसमें ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट, और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम भी दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट को 60:40 रेश्यो में स्प्लिट किया जा सकता है, और इन सीट पर बेहतर केबिन एक्सपीरियंस के लिए रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें रियरव्यू कैमरा दिया गया है।
प्रेस्टीज
टॉप मॉडल प्रेस्टीज में सिग्नचेर प्लस वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
सेफ्टी |
|
|
|
- |
|
टॉप मॉडल प्रेस्टीज में सिग्नेचर प्लस वेरिएंट वाली टचस्क्रीन दी गई है, लेकिन इसमें सिंगल-पैन सनरूफ, वेंटिलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़े 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा सीट, डोर पेड और सेंटर आर्मरेस्ट पर ज्यादा प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है। सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट अलार्म और ऑटोमैटिक वाइपर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs मारुति ब्रेजा vs टाटा नेक्सन vs किआ सोनेट vs महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: प्राइस कंपेरिजन
इंजन स्पेसिफिकेशन
स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा, और किआ सोनेट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार से है। इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।
यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस