• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक भारत में लॉन्च, कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 06, 2024 02:48 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

कायलाक की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और ग्राहकों को इस एसयूवी कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से मिलेगी

Skoda Kylaq launched

  • कायलाक स्कोडा की भारत में एंट्री लेवल एसयूवी कार है।

  • इसे चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस, और प्रेस्टीज में पेश किया गया है।

  • इसका डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है।

  • केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम के साथ चारों ओर सिल्वर व क्रोम असेंट दिए गए हैं।

  • इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। 

  • सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • यह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

स्कोडा कायलाक सब-4 मीटर एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। कायलाक एसयूवी की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी, जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद 27 जनवरी 2025 से मिलेगी। स्कोडा कायलाक एसयूवी चार वेरिएंट्स: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नचेर प्लस, और प्रेस्टीज में उपलब्ध है।

लुक: छोटी कुशाक जैसी आती है नजर

Skoda Kylaq LED headlights

कायलाक में कुशाक की तरह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दी गई है, जिसमें बोनट के नीचे एलईडी एलईडी डीआरएल, और बंपर के ऊपर की तरफ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें मिलती है। इसमें स्कोडा की आईकॉनिक बटरफ्लाई शेप्ड ग्रिल दी गई है। इसका बंपर काफी स्टाइलिश है और इसके सेंट्रल एयर डैम में हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है।

Skoda Kylaq side

साइड से इसका लुका काफी क्लिन है और यहां से यह कुशाक का छोटा वर्जन लगती है। साइड के हाइलाइट में रूफ रेल्स, 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर शामिल है।

Skoda Kylaq rear

पीछे की तरफ कायलाक में इनवर्टेड एल शेप्ड इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ रैपअराउंड एलईडी टेल लाइटें दी गई है। ये टेल लाइटें एक पतली ब्लैक स्ट्रिप से आपस में जुड़ी हुई है जिस पर ‘स्कोडा’ नाम लिखा हुआ है। टेलगेट के नीचले बाएं हिस्से पर ‘कायलाक’ बैजिंग दी गई है। इसका पीछे वाला बंपर काफी बड़ा है और इस पर एक दमदार स्किड प्लेट दी गई है।

स्कोडा कायलाक साइज

लंबाई

3,995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,783 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,619 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,566 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

189 मिलीमीटर

Skoda Kylaq 446 litres of boot space

यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन की नई एसयूवी कार टेरा नाम से आएगी: क्या भारत में होगी लॉन्च? जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

स्कोडा कायलाक केबिन

Skoda Kylaq dashboard

इसमें ब्लैक और ग्रे केबिन थीम के साथ चारों तरफ क्रोम असेंट दिए गए हैं। स्कोडा ने इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी है। इसमें ऑक्टागोनल साइड एसी वेंट्स दिए गए हैं, जबकि सेंट्रल वेंट्स को बड़ी टचस्क्रीन के नीचे पोजिशन किया गया है। सेंट्रल एसी वेंट्स के नीचे की तरफ आपको क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए पेनल नजर आएगा जो कुशाक से लिया गया है।

स्कोडा कायलाक फीचर और सेफ्टी

Skoda Kylaq single-pane sunroof

स्कोडा कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। कायलाक में सिंगल-पैन सनरूफ और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, और मल्टी-कोलिशन ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

स्कोडा कायलाक इंजन और गियरबॉक्स

कायलाक में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा: सुजुकी ई विटारा नाम से हुई शोकेस, जल्द भारत में होगी लॉन्च

स्कोडा कायलाक प्राइस और कंपेरिजन

अभी तक स्कोडा ने कायलाक की पूरी प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है, हमारा मानना है कि इसके सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे शोकेस करने के दौरान सामने आ सकती है। कायलाक का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और रेनो काइगर से है। इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर, और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
U
uma shankar yadav
Nov 16, 2024, 10:35:54 PM

I just want a car like skoda company produces as soon as possible ??❤️

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    ratan jagadishwar
    Nov 8, 2024, 11:05:58 AM

    I think it ticks most of the parameters in my choice of an upgrade in my requirement. Want to know the on road price of turbo petrol AT. ASAP. Thanks.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      H
      hussain mazumder
      Nov 7, 2024, 1:16:01 AM

      Beat car skoda

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience