• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

    प्रकाशित: मार्च 15, 2025 11:34 am । सोनूस्कोडा कायलाक

    • 294 Views
    • Write a कमेंट

    कायलाक बेस मॉडल में एलईडी हेडलाइट जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है

    स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है जो चार वेरिएंट: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी कार में बेस वेरिएंट से काफी सारे फीचर दिए गए हैं। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे कायलाक क्लासिक वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:

    आगे का डिजाइन

    भले ही क्लासिक कायलाक का बेस मॉडल है, लेकिन इसमें कई प्रीमियम डिजाइन और स्टाइल टच दिए गए हैं। इसमें मल्टी-रिफ्लेक्टर एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर और पिक्सल जैसी डिजाइन दी गई है।

    इसमें आप ग्लोसी ब्लैक फिनिश में आईकॉनिक स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल के साथ वर्टिकल पट्टियां देख सकते हैं जो इसे प्रीमियम लुक देती है।

    इसके अलावा बंपर के बीच और नीचे वाले पोर्शन में ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे ज्यादा रग्ड लुक देती है।

    साइड

    कायलाक क्लासिक में साइड और डोर पर रग्ड ब्लैक क्लेडिंग दी गई है, जो ओवरऑल पेंट स्कीम को कॉन्ट्रास्ट दे रही है।

    इसमें 16-इंच ब्लैक स्टील व्हील के साथ कवर और पारंपरिक एंटीना दिया गया है। इसमें ब्लैक रूफ रेल्स और आउटसाइड मिरर पर टर्न इंडिकेटर भी दिए गए हैं जो इसके ओवरऑल लुक को बेहतर बनाते हैं।

    पीछे का डिजाइन

    पीछे की तरफ स्कोडा कायलाक क्लासिक में एलईडी टेल लाइट, टेलगेट पर ‘स्कोडा’ ब्रांडिंग, और ब्लैक बंपर पर दो पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। हालांकि इसमें रियर वाइपर और रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है जो सब-4 मीटर एसयूवी कार के टॉप मॉडल्स में दिए गए हैं।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कायलाक बेस मॉडल चार कलर: कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, टोरांडे रेड और ऑलिव गोल्ड में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: सब-4 मीटर एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: फरवरी 2025 में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन का रहा दबदबा, जानिए सेगमेंट की दूसरी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    केबिन

    कायलाक क्लासिक का एक्सटीरियर डिजाइन ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ थोड़ा प्रीमियम लगता है, जबकि केबिन ज्यादा आकर्षक है। इसमें बिना किसी बटन के 2-स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, एनालॉग डायल्स के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एचआईडी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सीट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।

    चूंकि ये बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया है, लेकिन दो ट्विटर दिए गए हैं।

    अन्य फीचर और सेफ्टी

    ऊपर बताए फीचर के अलावा कायलाक क्लासिक में मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, डे-नाइट ओआरवीएम, डे-नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर और सभी पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि ड्राइवर सीट में मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट दिया गया है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस), रियर पार्किंग सेंसर, सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    स्कोडा कायलाक में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    पावर

    115 पीएस

    टॉर्क

    178 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी

    माइलेज

    19.68 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी)

    बेस मॉडल क्लासिक में केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं अन्य वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सिरोस, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, और किआ सोनेट जैसे दूसरी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

    यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience