• English
  • Login / Register

मारुति सेलेरियो के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर,जानिए यहां

संशोधित: नवंबर 18, 2021 04:52 pm | भानु | मारुति सेलेरियो

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

लॉन्च होने के 7 साल के बाद मारुति सेलेरियो को जनरेशन अपडेट मिल गया है। चूंकि ये जनरेशन अपडेट है तो इस कार के डिजाइन और इंजन स्पेसिफिकेशन में बदलाव होना लाजमी है। 

इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे मारुति सेलेरियो के न्यू जनरेशन मॉडल और पिछले जनरेशन मॉडल के बीच 7 बड़े अंतर

पहले से कुछ कुछ बदला है इसका डिजाइन

नई सेलेरियो का लुक पहले से बेहतर हुआ है। अब पहले की तरह इसका बॉक्सी प्रोफाइल नहीं रहा है और इसको कर्वी और एक बैलेंस्ड डिजाइन दे दिया है। इसके डिजाइन हाइलाइट्स में ब्लैक कलर के अलॉय व्हील्स,रेक्ड रूफलाइन,और ड्रॉपलेट शेप्ड हेडलैंप्स शामिल हैं। 

पहले से ज्यादा प्रीमियम केबिन

नई सेलेरियो के केबिन को ब्लैक ​कलर की फिनिशिंग दी गई है जहां सिल्वर हाइलाइट्स भी नजर आ रहे हैं। जबकि इस कार के पिछले जनरेशन मॉडल में ड्युल टोन ब्लैक और बैज थीम दी गई थी। इसका केबिन का लुक ना सिर्फ पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है बल्कि ये पहले से ज्यादा प्रेक्टिकल भी हो गया है। इसमें नए स्विच,नया एसी वेंट और नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

पहले से ज्यादा फीचर्स 

नई सिलेरियो कार में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री,  सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा पहले की तरह इसमें मैनुअल एसी, पावर विंडो, फॉग लैंप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद है। 

कम पावरफुल मगर ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट इंजन दिया गया है इसमें

न्यू जनरेशन सेलेरियो कार में 1 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि पुराने मॉडल में भी दिया गया था। हालांकि अब इस इंजन में मारुति ने ड्युल जेट टेक्नोलॉजी और सेगमेंट फर्स्ट इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर दे दिया है। इसका पावर और टॉर्क आउटपुट 67 पीएस और 89 एनएम है जो पहले से 1 पीएस और 2 एनएम कम पावर एवं टॉर्क डिलीवर करता है। हालांकि ये कार अब पहले से 5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज रिटर्न देगी जिसका टोटल फिगर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

पिछले मॉडल से बड़ा हुआ इसका साइज

डायमेंशन न्यू मॉडल ओल्ड मॉडल

न्यू मॉडल 

ओल्ड मॉडल

लंबाई

3695मिलीमीटर

3695मिलीमीटर

चौड़ाई

1655मिलीमीटर

1600मिलीमीटर

उंचाई

1555मिलीमीटर

1560मिलीमीटर

व्हीलबेस

2453मिलीमीटर

2425मिलीमीटर

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

32 लीटर

35 लीटर

बूट कैपेसिटी

313 लीटर

235 लीटर

नई सिलेरियो को हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसका वेट अब पहले के मुकाबले 25 किलो कम हो गया है। नई सिलेरियो पहले से ज्यादा चौड़ी भी हो गई है और अब इसका व्हीलबेस भी लंबा हो गया है। इस कारण अब इसमें पहले से ज्यादा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलने लगा है। 

नए कलर ऑप्शंस

नई सिलेरियो 2022 मॉडल में पहले की तरह आर्कटिक व्हाइट,सिल्की सिल्वर,ग्लिसनिंग ग्रे के ऑप्शंस दिए गए हैं। साथ ही इसमें स्पीडी ब्लू,फायर रेड और कैफेन ब्राउन जैसे नए कलर के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें:नई मारुति सेलेरियो और वैगनआर में हैं ये 7 बड़े अंतर

प्राइस में फर्क

2021 सिलेरयो मॉडल की प्राइस 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये के बीच रखी गई है। जबकि इस हैचबैक के पुराने मॉडल की प्राइस 4.65 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच थी। ऐसे में इसकी कीमत में करीब लाख रुपये तक का फर्क आ गया है। 

was this article helpful ?

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति सेलेरियो

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience