हुंडई ट्यूसॉन का नया वेरिएंट एक्सआरटी अमेरिका में हुआ लॉन्च, देखिए इसके दमदार लुक्स
- 19 इंच अलॉय,रूफ क्रॉस रेल्स और एक्सक्लूसिव फ्रंट और रियर प्रोफाइल के साथ पेश किया गया है इसे
- केंबिन और इंजन स्पेसिफिकेशन में नहीं किया गया कोई बदलाव
- फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव लेआउट के साथ 190 पीएस की पावर वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
- 24.57 लाख रुपये रखी गई फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट की प्राइस,वहीं 25.71 लाख रुपये है ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट की प्राइस
- एसईएल वेरिएंट से 2.54 लाख रुपये ज्यादा है इस नए एक्सआरटी वेरिएंट की प्राइस
हुंडई यूएसए ने 2022 ट्यूसॉन एसयूवी के नए एक्सआरटी वेरिएंट को लॉन्च किया है। ब्लैक आउट डिजाइन एलिमेंट्स के साथ स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इस नए एक्सआरटी वेरिएंट के लुक्स काफी ज्यादा रग्ड हैं और ये मिड वेरिएंट एसईएल पर बेस्ड है।
नए एक्सआरटी का फ्रंट और रियर प्रोफाइल अलग रखा गया है वहीं इसमें नई साइड और व्हील आर्क क्लैडिंग,ब्लैक कलर के आउटसाइड रियरव्यु मिरर्स,नए ग्लॉस ब्लैक कलर के 19 इंच अलॉय व्हील्स,डार्क साइड विंडो सराउंड्स,साइड स्टेप्स के लिए अप्रोचिंग लाइट्स और रूफ पर क्रॉस रेल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके केबिन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ट्यूसॉन एक्सआरटी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और स्मार्ट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 190 पीएस की पावर वाला 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल की तरह एक्सआरटी वेरिएंट में फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की चॉइस भी दी गई है।
काफी बार हुंडई ट्यूसॉन 2022 मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ये कार अगले साल तक यहां लॉन्च कर दी जाएगी। हालांकि इस तरह के वेरिएंट को भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना काफी कम है। इसके बजाए कंपनी नई ट्यूसॉन के साथ एसेसरीज पैक की पेशकश कर सकती है।
यह भी पढ़ें:नई हुंडई ट्यूसॉन से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
इसके अलावा हुंडई मोटर्स क्रेटा के अपकमिंग मॉडल में भी इसी तरह का कोई खास वेरिएंट भी पेश कर सकती है।