महिंद्रा थार ने 1,00,000 प्रोडक्शन का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: मार्च 29, 2023 07:14 pm । सोनू । महिंद्रा थार
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
थार लॉन्च के वक्त से ही काफी पॉपुलर रही है और इसके नए वर्जन को आए करीब 2.5 साल हो गए हैं
- सेकंड जनरेशन महिंद्रा थार को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।
- यह तीन इंजन ऑप्शनः 150पीएस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 130पीएस 2.2-लीटर डीजल और 118पीएस 1.5-लीटर डीजल में उपलब्ध है।
- वर्तमान में यह रियर-व्हील-ड्राइव और 4x4 ड्राइव में उपलब्ध है।
- इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलते हैं।
- इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
महिंद्रा थार एक ऑफ रोडिंग कार है और इसका अपने सेगमेंट में लंबे समय से दबदबा कायम है। अब इस कार ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के अनुसार महज 2.5 साल पहले आई नई जनरेशन थार का प्रोडक्शन एक लाख यूनिट को पार कर गया है। कंपनी ने इसकी 1,00,000वी यूनिट एवरेट व्हाइट एक्सटीरियर पेंट में तैयार की है जिसे हाल ही में इसमें शामिल किया गया है।
पावरट्रेन
महिन्द्रा थार गाड़ी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150पीएस और 320एनएम) और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
इसके हाल ही में लॉन्च हुए रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर डीजल इंजन (118पीएस और 300एनएम) भी दिया गया है, जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2023 आईबीए वुमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपियनशिप की विजेता निखत जरीन को अवॉर्ड में मिली महिंद्रा थार
फीचर्स और सेफ्टी
महिंद्रा थार के फीचर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलाइटें, इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड एसी, वॉशेबल इंटीरियर फ्लोर और अलग करने वाला रूफ पेनल दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए थार कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने ऑफिशियल एसयूवी पार्टनर के रूप में चार आईपीएल टी20 टीमों के साथ की साझेदारी
कीमत और कंपेरिजन
महिंद्रा थार की प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 16.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर और मारुति ग्रैंड विटारा से है। महिंद्रा 5-डोर थार पर भी काम कर रही है जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस