English | हिंदी
रेनो का मानसून सर्विस कैंप हुआ शुरू, फ्री व्हीकल चेकअप और कार वाशिंग समेत मिलेंगे ये ढेरों फायदे
संशोधित: जुलाई 08, 2022 04:09 pm | सोनू
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया ने मानसून सर्विस कैंप की शुरुआत की है। यह सर्विस कैंप 8 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलेगा जिसमें गाड़ियों का फ्री चेकअप करने समेत कस्टमर कई फायदे ले सकते हैं। कस्टमर पूरे देश में रेनो के सभी डीलरशिप पर इस सर्विस कैंप का लाभ ले सकते हैं।
सर्विस कैंप में ग्राहक फ्री कार वाश के साथ रोड साइड असिस्टेंस और एक्सटेंडेड वारंटी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट और कुछ एसेसरीज पर 50 प्रतिशत की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी लैबर चार्ज पर 15 प्रतिशत डिस्काउंट, कुछ पार्ट्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, इंजन ऑयल पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट और स्पेसिफिक टायर ब्रांड पर स्पेशल डील भी दे रही है। ‘माई रेनो’ रजिस्टर्ड कस्टमर को कुछ पार्ट्स और एसेसरीज पर अतिरिक्त 5 प्रतिशत डिस्काउंट की भी पेशकश की जा रही है।
was this article helpful ?