• English
  • Login / Register

रेनो ने दिखाई नई कूपे एसयूवी की झलक

प्रकाशित: जून 28, 2018 10:46 am । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Renault Coupe-SUV

रेनो ने नई मिड-साइज/सी-सेगमेंट कूपे एसयूवी की झलक दिखाई है। इसका कॉन्सेप्ट मास्को मोटर शो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसे सबसे पहले रूस, चीन, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में लॉन्च किया जाएगा।

Renault Drive The Future 2017-2022 Business Plan   

नई कूपे एसयूवी में रेनो कैप्चर वाले फीचर दिए जा सकते हैं। कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह काफी शार्प और आकर्षक होगी।

Renault Captur

नई कूपे एसयूवी को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर विकासशील देशों में उपलब्ध रेनो कैप्चर और डस्टर भी बनी है। यूरोप जैसे मार्केट में लॉन्च होने वाले मॉडल को रेनो-निसाान के गठबंधन वाले सीएमएफ सी-डी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। यूरोप में इस नई कूपे एसयूवी को कडजार के साथ रखा जाएगा। यूरोप में यह रेनो की पहली मिडसाइज एसयूवी थी जिसे सीएमएफ सी-डी प्लेटफार्म पर तैयार गया। हालांकि दोनों का डिजायन लेआउट अलग-अलग होगा।

Renault Coupe-SUV

रेनो की नई कूपे एसयूवी को भारत में उतारा जाएगा या नहीं, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। नई कूपे एसयूवी जिस प्लेटफार्म पर बनेगी उस प्लेटफार्म पर रेनो की यहां पहले से कारें तैयार हो रही हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि नई कूपे एसयूवी को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है तो यहां इसका मुकाबला स्कोडा करॉक, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

Renault Coupe-SUV

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी रेनो की नई एमपीवी

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience