इस नाम से आएगी रेनो की नई कार, जुलाई 2019 तक होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2019 06:28 pm । सोनू
- 176 Views
- Write a कमेंट
रेनो इन दिनों एक नई कार पर काम कर रही है। चर्चाएं हैं कि यह या तो एक कॉम्पैक्ट एमपीवी होगी या फिर प्रीमियम हैचबैक। कुछ समय पहले कंपनी ने इसे आरबीसी (कोडनेम) नाम दिया था। अब कंपनी ने कार के वास्तविक नाम का खुलासा किया है। कंपनी के अनुसार इसे ट्राइबर नाम से पेश किया जाएगा।
रेनो ट्राइबर को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि यह 5-सीटर कार होगी। इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा।
पहले ये अनुमान लगाए जा रहे थे कि रेनो की इस नई कार को क्विड हैचबैक वाले सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। अब कंपनी ने कहा है कि इसे नए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।
कैमरे में कैद हुई कार को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइटें, 15 इंच अलॉय व्हील और चार एयरबैग दिए जा सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार के केबिन में ब्लैक और बैज़ ड्यूल-टोन कलर कोम्बिनेशन दिया गया था। डैशबोर्ड पर सिल्वर और क्रोम हाइलाइटर दिए गए थे। इस में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा था।
इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि इस में रेनो-निसान के गठबंधन वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन डैटसन गो और निसान माइक्रा में भी दिया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इस में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। देखने वाली बात ये है कि कंपनी इस में डीज़ल इंजन का विकल्प देती है या नहीं।
भारत में रेनो ट्राइबर को जुलाई 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 5 लाख से 7.5 लाख रूपए के बीच हो सकती है। रेनो कारों की रेंज में इसे क्विड और लॉजी के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी अर्टिगा से होगा।
यह भी पढें : नई होंडा सिटी में आ सकता है ये काम का फीचर
0 out ऑफ 0 found this helpful