• English
    • Login / Register

    रेनो लॉज़ी का वर्ल्ड एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत 9.74 लाख रूपए

    प्रकाशित: जुलाई 25, 2016 06:40 pm । alshaar

    17 Views
    • Write a कमेंट

    रेनो इंडिया ने अपनी मल्टी परपज व्हीकल (एमपीवी) लॉज़ी का ‘वर्ल्ड एडिशन’ लॉन्च किया है। इसके 85 पीएस वेरिएंट की कीमत 9.74 लाख रूपए और 110 पीएस वर्जन की कीमत 10.4 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

    कंपनी का दावा है कि इस स्पेशल एडिशन में 25 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। यह फीचर्स लॉज़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में मिलेंगे। लॉज़ी वर्ल्ड एडिशन में चार नए कलर फिएरी रेड, रॉयल आर्चिड, पर्ल व्हाइट और मूनलाइट सिल्वर भी मिलेंगे।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर डीसीआई डीज़ल इंजन दिया गया है। यह दो तरह की पावर ट्यून देता है। कम पावरफुल वर्जन की ताकत 85 पीएस है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका माइलेज 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर है। ताकतवर वर्जन की पावर 110 पीएस है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका माइलेज 19.98 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    कंपनी का कहना है कि कार के एक्सटीरियर और इंटीरयर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 25 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। जो इसे पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक और दमदार बनाते हैं।

    एक्सटीरियर में हुए बदलाव की बात करें तो इसके फ्रंट में नई ग्रिल, क्रोम फिनिशिंग वाले फॉग लैंप्स, ड्यूल टोन एयरोडायनामिक बम्पर, ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, आर15 नेप्टा फिनिश अलॉय व्हील, वर्ल्ड एडिशन लोगो, बॉडी ग्राफिक्स, ड्यूल टोन रूफ रेल्स के साथ क्रोम फिनिश, प्रिंटेड मैट और टेक्सचर वाले बी और सी पिलर की आकर्षक बनावट और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    इंटीरियर में ध्यान दें तो यहां केबिन में कुछ नए बदलाव हुए हैं। इन में ग्लॉसी ब्लैक फोम वाला स्टीयरिंग व्हील वर्ल्ड एडिशन की बैजिंग के साथ और ऑरेंज फिनिश वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience