• English
  • Login / Register

रेनो इंडिया लाई मोबाइल शोरूम ‘पैशन ऑन व्हील्स’

प्रकाशित: मई 23, 2017 07:43 pm । akas

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए रेनो ने मोबाइल शोरूम की शुरूआत की है, इसे कंपनी ने पैशन ऑन व्हील्स नाम दिया है, इसका मुख्य लक्ष्य टियर-2 और टियर-3 शहरों के ग्राहकों को अपनी ओर खींचना है। इसके अलावा कंपनी अपनी डीलर नेटवर्क के विस्तार में भी जुटी हुई है, देश में रेनो की फिलहाल 270 डीलरशिप और 230 सर्विस सेंटर हैं, कंपनी की योजना इस साल के अंत तक डीलरशिप की संख्या 320 तक ले जाने की है।

पैशन ऑन व्हील्स का संचालन रेनो डीलर पार्टनर्स द्वारा किया जा रहा है, यह आने वाले तीन महीनों में देश के करीब 300 शहरों का भ्रमण करेगी। इस दौरान निर्धारित शहरों में मोबाइल शोरूम एक से दो दिन तक ठहरेगा, मोबाइल शोरूम पर रेनो के सभी प्रोडक्ट को डिस्प्ले किया जाएगा, साथ ही ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा, प्रोडक्ट की पूछताछ और बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को लुभाने के लिए कई दूसरी गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा।

बात करें रेनो इंडिया की प्रोडक्ट रेंज की तो मौजूदा समय में रेनो की भारत में पांच कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, इन में डस्टर, क्विड, स्काला, प्लस और लॉज़ी एमपीवी शामिल है। इन में क्विड और डस्टर अच्छी पहचान और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं। क्विड को सेगमेंट में अच्छे फीचर और एसयूवी जैसे डिजायन की बदौलत बेशुमार कामयाबी मिली है, इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और 300 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। यह दो पेट्रोल इंजन 0.8 लीटर और 1.0 लीटर में उपलब्ध है, दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं, जबकि 1.0 लीटर वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी है।

बात करें डस्टर की तो इसका केबिन काफी बड़ा है, सेगमेंट में यह इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिस में ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा मिलती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience