ऑटो एक्सपो में रेनो ने पेश की स्पोर्ट्स आरएस 01 कॉन्सेप्ट कार
ऑटो एक्सपो-2016 में रेनो ने अपनी कॉन्सेप्ट रेसिंग कार रेनो स्पोर्ट आरएस 01' को दिखाया है। इस कार की सबसे खास बात है इसका डिजायन जो कार पर पड़ने वाले डाउनफोर्स (दबाव) को कम कर देता है। कार को तैयार करने में कार्बन मोनोकॉक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसका वजन 1100 किलोग्राम से भी कम है। कार की टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा है। इसकी ताकत 500हॉर्सपावर की है।
आरएएस 01 का डिजायन काफी डायनामिक है। इसमें सिग्नेचर डेटाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। जिन्हें ब्रेक कूलिंग स्कूप के ऊपर पोजिशन किया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी टेललाइट, ट्विन एग्जस्ट पाइप और 6-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 380एमएम के कार्बन डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। कार की लंबाई 1116 एमएम और चौड़ाई 2000एमएम है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्पोर्ट्स आरएस 01 में 3.8लीटर का वी6 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। जो 500एचपी की पावर और 600एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को निसमो ने तैयार किया है। यह इंजन निसान जीटी-आर में भी दिया गया है। इसमें 7-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। गियर शिफ्टिंग के लिए स्टीयरिंग पर पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं। इसके क्लच को खासतौर पर जेडएफ रेस इंजीनियरिंग द्वारा तैयार किया गया है। इसमें दिया एंटी-स्टॉल फंक्शन गियर शिफ्टिंग में जरा सी भी देर नहीं होने देता है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो में बीएडब्ल्यू ने उतारी आई-8