• English
  • Login / Register

जुलाई में रेनो कार पर पाएं 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट, यहां देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

संशोधित: जुलाई 05, 2021 11:33 am | सोनू | रेनॉल्ट काइगर 2021-2023

  • 826 Views
  • Write a कमेंट

  • डस्टर पर ग्राहक 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • काइगर पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • रेनो क्विड पर 52,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • ट्राइबर पर 55,000 रुपये का फायदा मिल रहा है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 जुलाई 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने रेनो की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई में रेनो अपनी सभी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 65,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ग्राहक इस कार डिस्काउंट का फायदा 31 जुलाई 2021 तक ले सकते हैं। 

यहां देखिए रेनो की किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंटः-

रेनो काइगर

ऑफर

अमाउंट

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

10,000 रुपये तक /5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

  • काइगर की प्राइस 5.64 लाख से 10.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो क्विड

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

अतिरिक्त नकद डिस्काउंट

2,000 रुपये (केवल 2021 क्विड पर)

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

10,000 रुपये तक/5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

52,000 रुपये तक

  • 2020 क्विड पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं 2021 मॉडल पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
  • रेनो वेबसाइट या एप से क्विड 2021 को बुकिंग कराने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि यह ऑफर बेस मॉडल स्टैंडर्ड और सेकंड बेस वेरिएंट आरएक्सई पर मान्य नहीं होगा। 
  • इस कार पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
  • लॉयल्टी बोनस का फायदा नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में लिया जा सकता है।
  • स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत इस कार पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • क्विड पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये और रूरल डिस्काउंट 5,000 रुपये रखा गया है।
  • लिमिटेड एडिशन ड्यूल-टोन निओटेक पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
  • रेनो क्विड की प्राइस 3.32 लाख से 5.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो ट्राइबर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

10,000 रुपये तक/5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

55,000 रुपये तक

  • ट्राइबर के 2020 मॉडल पर कंपनी 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है।
  • 2021 ट्राइबर पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है। हालांकि यह केवल टॉप लाइन वेरिएंट आरएक्सटी और आरएक्सजेड पर ही मान्य है। रेनो वेबसाइट और एप से कार की बुकिंग कराने पर कंपनी इस पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट भी दे रही है।
  • 2021 मॉडल पर ग्राहक कुल 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। लॉयल्टी बोनस का फायदा ग्राहक एक्सचेंज बोनस या फिर नकद डिस्काउंट के रूप में ले सकते हैं।
  • स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत पुरानी कार को स्क्रैप में देकर नई रेनो कार लेने वाले ग्राहकों को कंपनी 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
  • चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 5,000 रुपये का स्पेशल बेनेफिट भी रखा गया है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में एक का फायदा लिया जा सकता है।
  • 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस केवल बेस वेरिएंट आरएक्सई पर मिल रहा है।
  • रेनो ट्राइबर की कीमत 5.50 लाख से 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

रेनो डस्टर

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये

लॉयल्टी बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/रूरल ऑफर

30,000 रुपये तक/15,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

65,000 रुपये तक

  • डस्टर के बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर यह ऑफर मिल रहे हैं।
  • स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत कंपनी इस कार पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
  • इस गाड़ी पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपये का रुरल ऑफर भी रखा गया है। ग्राहक एक बार में इनमें से एक डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।
  • इस गाड़ी पर 15,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा ग्राहक नकद डिस्काउंट या फिर एक्सचेंज बोनस के रूप में ले सकते हैं। 
  • रेनो डस्टर की प्राइस 9.86 लाख से 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी रेनो कार डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।

was this article helpful ?

रेनॉल्ट काइगर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience