Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट का प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान है सेगमेंट में सबसे सस्ता, जानिए कितनी पड़ेगी प्रति किलोमीटर की मेंटेनेंस कॉस्ट

संशोधित: दिसंबर 21, 2020 05:10 pm | भानु | निसान मैग्नाइट

  • 50,000 किलोमीटर तक के लिए 29 पैसे/किलोमीटर पड़ेगी निसान मैग्नाइट की मेंटेनेंस कॉस्ट
  • “निसान मैग्नाइट केयर” के नाम से पेश किया है कंपनी ने प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान
  • 'गोल्ड' और 'सिल्वर'पैकेज में 2 से लेकर 5 साल तक के लिए उपलब्ध होगा ये प्लान
  • 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है निसान मैग्नाइट की प्राइस

हाल ही में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में नई निसान मैग्नाइट को पेश किया गया है। 5 लाख रुपये से भी कम की शुरूआती कीमत के साथ ये इस सेगमेंट की अब तक की सबसे सस्ती छोटी एसयूवी है। निसान ने मैग्नाइट के साथ पेश किए जाने वाले मेंटेनेंस कॉस्ट की घोषणा की है जो कि कंपनी के अनुसार सेगमेंट का सबसे सस्ता पैकेज है।

निसान के अनुसार कुल 50,000 किलोमीटर के लिए मैग्नाइट की मेंटेनेंस कॉस्ट 29 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ेगी। निसान मैग्नाइट के साथ कंपनी 2 साल या 50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी की पेशकश भी कर रही है जिसे 5 साल या 1,00,000 किलोमीटर तक कुछ एक्सट्रा पैसे खर्ख करते हुए एक्सटेंड कराने का ऑप्शन भी रखा गया है।

इसके अलावा न्यू मैग्नाइट एसयूवी के साथ निसान ने “निसान मैग्नाइट केयर” नाम से एक प्री​पेड मेंटेनेंस प्लान भी पेश किया है जिससे 22 प्रतिशत तक की एक्सट्रा सेविंग्स की जा सकती है। ये प्लान केवल गोल्ड पैकेज के साथ ही दिया जा रहा है। ये प्लान 2 से 5 साल तक के लिए निसान के भारत में सभी सर्विस सेंटर पर उपलब्ध रहेगा जिसमें 'गोल्ड'और 'सिल्वर'पैकेज के ऑप्शन मिलेंगे। गोल्ड पैकेज में कॉम्प्रिहेंसिव पीरियॉडिक मेंटेनेंस ​सर्विस मिलेगी वहीं सिल्वर पैकेज में बेसिक मेंटेनेंस सर्विस मिलेगी। यदि आप अपनी गाड़ी किसी दूसरे ग्राहक को बेच देते हैं तो आप इस मेंटेनेंस प्लान को उसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट एक्सवी वेरिएंट: जानिए इसकी खूबियों और खामियों के बारे में


इस एसयूवी कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें पहला है 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 100 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसका पावर आउटपुट 100पीएस/152एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंचा, जानिए किस शहर के ग्राहकों को इस कार के लिए करना पड़ेगा कितना इंतजार

मैग्नाइट की प्राइस 4.99 लाख रुपये से लेकर 9.59 लाख रुपये एक्सशोरूम,दिल्ली है। इसका मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट,हुंडई वेन्यू,किया सोनेट,टाटा नेक्सन,महिंद्रा एक्सयूवी300,मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा,टोयोटा अर्बन क्रूजर से है वहीं ये अपकमिंग रेनो काइगर को भी टक्कर देती नजर आएगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2583 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

K
kashif hassan
Dec 20, 2020, 1:34:30 PM

Wht r costs of different variants of magnite?

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत