• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट एक्सवी वेरिएंट: जानिए इसकी खूबियों और खामियों के बारे में

प्रकाशित: दिसंबर 21, 2020 02:34 pm । भानुनिसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

निसान ने सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट को कम कीमत पर लॉन्च करते हुए काफी चौंकाया है। अब काफी ग्राहक इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं मगर,कंफ्यूजन ये है कि इसका कौनसा वेरिएंट उनके लिए साबित होगा वैल्यू फॉर मनी? क्या उन्हें इसका टॉप वेरिएंट एक्सवी प्रीमियम लेना चाहिए? या फिर उनके लिए एक्सवी ही रहेगा बेहतर? जानते हैं आगे:

सबसे पहले नजर डालते हैं एक्सवी वेरिएंट में मिलने वाले इंजन ऑप्शंस पर:

इंजन

1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड,3 सिलेंडर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड,3 सिलेंडर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड,3 सिलेंडर पेट्रोल

अधिकतम पावर

72पीएस @ 6250आरपीएम

100पीएस @ 5000आरपीएम

100पीएस @ 5000आरपीएम

पीक टॉर्क

96एनएम @ 3500आरपीएम

160एनएम@ 2800-3600 आरपीएम

152एनएम @ 2200-4400 आरपीएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

सीवीटी

प्राइस(एक्सवी ड्यूल टोन)

6.82 लाख रुपये*

7.82 लाख रुपये*

8.72 लाख रुपये*

एक्सएल वेरिएंट के मुकाबले प्राइस में अंतर

87,000 रुपये

87,000 रुपये*

87,000 रुपये*

टेक पैक समेत प्राइस(एक्सवी)

7.20 लाख रुपये*

8.20 लाख रुपये*

9.10 लाख रुपये*

सभी कीमतें एक्सशोरूम नई दिल्ली के अनुसार जिसमें ड्यूल टोन पेंट चार्ज भी है शामिल

चलिए अब नजर डालते हैं एक्सवी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स पर:

निष्कर्ष: आपकी जरूरत के हिसाब से मिलेंगे सभी फीचर्स

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

सेफ्टी

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

हाइलाइट फीचर्स

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स

  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स

  • मैट क्रोम फिनिशिंग वाली ऑडियो सिस्टम बेजेल

  • आईएसओफिक्स पॉइन्ट्स

 

  • इंटेलिजेंट-की(हैंड्सफ्री)

  • ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट

  • सीट बैक पॉकेट्स

  • 2 रियर सीट आर्मरेस्ट कपहोल्डर्स

  • 60:40 स्पिल्ट रियर सीट्स

  • स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स के साथ 7-इंच टीएफटी स्क्रीन इंस्टरुमेंट क्लस्टर

  • ग्राफिकल टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • 8 इंच टचस्क्रीन

  • गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा

अन्य फीचर्स

  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स

 

 

  • आर्मरेस्ट में रियर सेंटर मोबाइल होल्डर

  • मिरर के साथ ड्राइवर साइड सन वाइजर

  • बूट लैंप

  • 2 कोट हुक्स

  • फ्रंट डोर आर्मरेस्ट

  • रियर डोर आर्मरेस्ट

  • रिक्वेस्ट स्विच के साथ क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स

  • ग्लव बॉक्स इल्यूमिनेशन

  • वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो

एक्सएल वेरिएंट्स से लिए गए फीचर्स

  • फ्रंट एवं रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट 

  • बॉडी कलर के ओआरवीएम्स

  • ओआरवीएम्स पर साइड इंडिकेटर्स

  • डोर हैंडल्स में सिल्वर फिनिशिंग

 

  • सेंटर लॉकिन्ग ड्राइवर साइड स्विच

 

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स

  • इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

 

  • रिमोट की लैस एंट्री

  • आउटसाइड टेंपरेचर डिस्प्ले

  • एंटी पिंच के साथ ड्राइवर साइड विंडो ऑटो अप डाउन

  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम्स

  • 4 स्पीकर्स

  • 2 ट्वीटर्स24 एम्पियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स

  • स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और फोन कंट्रोल्स

केवल टर्बो वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

 

 

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम

  • हायड्रॉलिक ब्रेक्स असिस्ट इंडिकेटर्स

  • व्हीकल डायनामिक कंट्रोल्स

  • हिल स्टार्ट इंडिकेटर्स

 

38,000 रुपये के टैक पैक में मिलने वाले फीचर्स


 
  • पडल लैंप्स

  • एलईडी स्कफ प्लेट्स

  • एंबिएंट मूड लाइटिंग

 

  • वायरलैस स्मार्ट फोन चार्जर

  • एयर प्योरिफायर

  • जेबीएल स्पीकर्स

 

एक्सवी प्रीमियम वेरिएंट के मुकाबले जो फीचर्स इसमें नहीं है मौजूद

  • एलईडी बाय प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

  • हेडलैंप्स के अंदर एलईडी इंडिकेटर्स

  • मोल्डिंग क्रोम

  • ग्लॉस ब्लैक कलर में साइड इंटीरियर की फिनिशिंग

  • ब्लैक सेंटर कंसोल

  • सिंथेटिक लैदर एसेंट्स के साथ प्रीमियम फेब्रिक सीट्स

  • स्टीयरिंग व्हील पर ग्रे स्टिचिंग के साथ ब्लैक लैदर

 

  • -

  • बर्ड आई व्यू के साथ अराउंड व्यू मॉनिटर 

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • -

यह भी पढ़ें: निसान ने मैग्नाइट में पेश किया सेगमेंट का सबसे सस्ता प्रीपेड मेंटेनेंस प्लान

निष्कर्ष

निसान मैग्नाइट का एक्सवी वेरिएंट काफी लोगों को पसंद आ सकता है। अलॉय व्हील्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स इसके लुक्स में और भी जान डाल देते हैं वहीं 8 इंच टचस्क्रीन,पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और आईएसओफिक्स जैसे फीचर्स से ये एक ऑल राउंड पैकेज साबित होता है। यदि आप इस वेरिएंट के साथ टेक पैक भी लेते हैं तो भी आपको इसकी प्राइस वाजिब ही लगेगी। यदि आप इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स से भी संतुष्ट नहीं है तो डालिए निसान मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट एक्सवी प्रीमियम की खासियतों पर एक नजर

यह भी पढ़ें: निसान मैग्नाइट का वेटिंग पीरियड 8 महीने तक पहुंचा, जानिए किस शहर के ग्राहकों को इस कार के लिए करना पड़ेगा कितना इंतजार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience