निसान-डैटसन का फ्री सर्विस कैंप हुआ शुरू, मिलेंगे ढेरों फायदे
प्रकाशित: दिसंबर 10, 2019 07:18 pm । सोनू । निसान किक्स
- 737 Views
- Write a कमेंट
- यह सर्विस कैंप 10 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो 20 दिसंबर 2019 तक चलेगा।
- कारों की 60 पॉइंट तक फ्री जांच होगी, साथ ही फ्री कार वॉश और अश्योर्ड गिफ्ट भी मिलेगा।
- लैबर चार्ज और एक्सेसरीज पर आकर्षक डिस्काउंट मिलेगा।
अगर आपके पास निसान या डैटसन की कार है तो आपके लिए काम की खबर है। दोनों कपंनियों ने अपने ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप में कार की फ्री जांच और फ्री वॉश की जाएगी, साथ ही लैबर चार्ज और एक्सेसरीज पर आकर्षक डिस्काउंट भी दिए जाएंगे। यह ऑफर 10 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो 20 दिसंबर 2019 तक चलेगा।
कंपनी के अनुसार इस सर्विस कैंप में कार की 60 पॉइंट तक फ्री जांच और फ्री वॉश की जाएगी। सर्विस कैंप में ग्राहकों को अश्योर्ड गिफ्ट भी मिलेगा। कार सर्विस के दौरान लैबर चार्ज पर 20 फीसदी और एक्सेसरीज पर 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा।
ग्राहक अपने नजदीकी निसान-डैटसन सर्विस सेंटर पर जाकर इस कैंप के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर पर कार सर्विस कराने का फायदा ये रहता है कि यहां पर ऑरिजनल स्पेयर पार्ट, ऑयल और एक्सेसरीज का इस्तेमाल होता है, जिससे कार लंबे समय तक सही रहती है और माइलेज भी अच्छा देती है।
इन सब के अलावा कंपनी साल के आखिरी समय में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेश कर रही है। जिसके चलते आप निसान किक्स पर 1.15 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। वहीं इस दिसंबर डैटसन भी अपनी कारों पर भारी छूट दे रही है।