इस दिसंबर खरीदें निसान किक्स और कीजिए 1.15 लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2019 09:30 am । सोनू । निसान किक्स
- 180 Views
- Write a कमेंट
अगर आप इस महीने निसान की किक्स एसयूवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इस कार पर 1.15 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। निसान अपनी इस फोर व्हीलर गाड़ी पर इस दिसंबर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को एक करोड़ रुपये तक के उपहार जीतने का मौका भी दे रही है।
निसान किक्स के किस वेरिएंट पर कितना फायदा मिल रहा है, जानिए यहां:-
वेरिएंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट बोनस |
नगद डिस्काउंट |
पेट्रोल (सभी) |
20,000 रुपये |
10,000 रुपये |
- |
एक्सई डीजल |
- |
10,000 रुपये |
- |
एक्सएल डीजल |
40,000 रुपये |
10,000 रुपये |
30,000 रुपये |
एक्सवी & एक्सवी प्री डीजल |
40,000 रुपये |
10,000 रुपये |
40,000 रुपये |
डिस्काउंट ऑफर्स के साथ ही कंपनी इस कार पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर पर तीन साल के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही कंपनी किक्स एसयूवी पर 27x7 रोडसाइड असिस्टेंस और पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है, जिसकी कीमत 20,500 रुपये है।
इस डिस्काउंट ऑफर के अलावा कंपनी इस कार पर एक करोड़ रुपये तक के उपहार जीतने का मौका भी दे रही है।
यह भी पढें : निसान किक्स का नया डीजल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.89 लाख रुपये