• English
  • Login / Register

निसान किक्स का नया डीजल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 9.89 लाख रुपये

संशोधित: अगस्त 08, 2019 05:28 pm | स्तुति | निसान किक्स

  • 406 Views
  • Write a कमेंट

निसान ने किक्स एसयूवी के डीजल वर्जन का नया बेस वेरिएंट एक्सई लॉन्च किया है। इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नया एंट्री-लेवल वेरिएंट मिलने के बाद किक्स के डीजल मॉडल की शुरूआती कीमत पहले से काफी कम की गई है। इसके साथ ही कंपनी ने मौजूदा डीजल वेरिएंट की कीमत और फीचर में भी बदलाव किया है।

पुराने डीजल वेरिएंट व नए डीजल वेरिएंट की कीमतों में ये अंतर:- 

पुराने वेरिएंट व कीमत 

नए वेरिएंट व कीमत 

-

एक्सई - 9.89 लाख रुपये 

एक्सएल - 10.85 लाख रुपये

एक्सएल - 11.09 लाख रुपये 

एक्सवी - 12.49 लाख रुपये

एक्सवी  - 12.51 लाख रुपये 

एक्सवी प्री - 13.65 लाख रुपये 

एक्सवी प्री - 13.69 लाख रुपये

एक्सवी प्री ऑप्शन - 14.65 लाख रुपये 

-

किक्स एक्सई में क्या है खास ?

किक्स कार के नए एक्सई वेरिएंट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। यह कार एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर वेंट्स, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 स्पीकर्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला ऑडियो सिस्टम, निसान कनेक्ट (टेलीमेटिक सर्विसेज), डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और फ्रंट सीट आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है।  

किक्स एक्सएल में जुड़े ये अतिरिक्त फीचर

कंपनी ने कार के मौजूदा एक्स एल वेरिएंट की कीमत को बढ़ा दिया है। यह कार अब बाज़ार में 11.09 लाख रुपये की प्राइस में उपलब्ध है। इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इनमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप्स, ईको मोड़, फंक्शनल रूफ रेल्स और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

किक्स एक्सवी में जुड़े ये अतिरिक्त फीचर 

निसान एक्सवी में क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्मार्ट-की और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इससे पहले ये सभी फीचर्स एक्सवी प्री और इससे ऊपर वाले वेरिएंट में मिलते थे। अब कंपनी ने हिल असिस्ट फीचर भी एक्सवी वेरिएंट से देनो शुरू कर दिया है। 

एक्सवी प्री वेरिएंट को मिली टॉप पोज़ीशन 

निसान ने किक्स कार के एक्सवी प्री ऑप्शन वेरिएंट को बंद कर दिया है। परिणामस्वरुप, एक्सवी प्री वेरिएंट अब किक्स कार का टॉप मॉडल बन गया है। इस कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग, 360-डिग्री व्यू मॉनिटर, लैदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार की कीमत 13.69 लाख रुपये (एक्स- शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

इंजन और परफॉर्मेंस

किक्स एसयूवी 1.5-लीटर डीजल व पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। डीजल इंजन 110 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पेट्रोल इंजन 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।  इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।  

दो नए आफ्टर-सेल्स पैकेज शामिल  

निसान ने अपने आफ्टर-सेल्स पैकेज को भी अपडेट किया है।  किक्स एसयूवी अब 5 साल की वारंटी और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस के साथ उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी द्वारा कार पर सिर्फ 3 साल का इंश्योरेंस कवरेज ही दिया जा रहा था। इसके अलावा किक्स एसयूवी पर कंपनी ब्रॉन्ज और सिल्वर पैकेज विकल्प भी दे रही है। ब्रॉन्ज़ पैकेज में कार के मेंटेनन्स को कवर किया गया है। वहीं, सिल्वर पैकेज में बैटरी व टायर के अलावा ख़राब होने वाले गाडी के कई पार्ट्स का कवर शामिल है। यह ऑफर ग्राहकों की मेंटेनेन्स में लगने वाली कीमतों में 30 प्रतिशत तक की कटौती करेगा। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इन बदलावों के बाद किक्स एसयूवी की मांग में इजाफा होगा। भारतीय बाज़ार में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, रेनो डस्टर और किया सेल्टोस जैसी कारों से है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
M
mansuri kasam
Dec 19, 2019, 10:20:01 PM

Best care kicks

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    K
    kavita kadadi
    Aug 19, 2019, 9:40:04 AM

    Is Nissan Kicks BS6 compliant?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience