इस दिसंबर महीने डैटसन रेडी गो पर मिल रहा 65,000 रुपये का डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2019 12:48 pm । nikhil । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 202 व्यूज़
- Write a कमेंट
डैटसन इंडिया 2019 के इस अंतिम महीने में अपनी एंट्री लेवल कार 'रेडी-गो' पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यह ऑफर डैटसन की पैरेंट कंपनी, निसान की 'रेड वीकेंड' स्कीम के तहत दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत निसान और डैटसन दोनों कंपनियां अपनी कारों पर विशेष ऑफर्स दे रही हैं। यहां क्लिक करें और निसान मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट्स के बारे में जानें।
डैटसन रेडी-गो पर इस दिसम्बर महींने 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इस ऑफर्स की कुल वैल्यू 65,000 रुपये होती है।
जो ग्राहक पहली बार कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए अपने टू-व्हीलर से कार पर शिफ्ट होने का यह एक शानदार मौका है क्योंकि इस महीने रेडी-गो की खरीद पर ग्राहक अपनी मोटरबाइक को भी एक्सचेंज करवा सकते हैं। हालांकि, इस केस में एक्सचेंज डिस्काउंट को घटाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा।
कुछ इसी प्रकार के डिस्काउंट डैटसन गो और गो+ पर भी उपलब्ध हैं। इसके अलवा, ग्राहक 36 महीनों हेतु 6.99% की आकर्षक ब्याज दर पर अपनी पसंदीदा कार भी फाइनेंस करवा सकते हैं। इन ऑफर्स के अतिरिक्त, इस रेड वीकेंड निसान और डैटसन की किसी भी कार की खरीद पर ग्राहकों को एक गिफ्ट वाउचर या 1 करोड़ रुपये जितने का मौका भी मिलेगा।
ये सभी ऑफर्स केवल 31 दिसम्बर 2019 तक ही मान्य है।
साथ ही पढ़ें: डैटसन ने गो और गो प्लस के सीवीटी वेरिएंट किए लॉन्च
- Renew Datsun redi-GO 2016-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful