जल्द निसान मैग्नाइट में मिल सकता है सीएनजी किट का विकल्प
रेनो काइगर की तरह मैग्नाइट में भी सीएनजी किट रेट्रोफिटेड कंपोनेंट के तौर पर दी जा सकती है
-
रेनो काइगर की तरह निसान मैग्नाइट में भी जल्द सीएनजी ऑप्शन दिया जा सकता है।
-
काइगर की तरह नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल कॉन्फिगरेशन (72 पीएस/96 एनएम) के साथ सीएनजी विकल्प दिया जा सकता है।
-
मैग्नाइट के सभी वेरिएंट में सीएनजी विकल्प मिल सकता है।
-
दूसरी सीएनजी कार की तरह इसका पावर आउटपुट पेट्रोल वेरिएंट से कम हो सकता है।
-
इसकी फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं होगा और पहले की तरह 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलना जारी रहेंगे।
-
सुरक्षा के लिए पहले की तरह 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलना जारी रहेंगे।
-
अभी इसकी कीमत 6.14 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।
हाल ही में रेनो काइगर में नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ सीएनजी किट का विकल्प शामिल किया गया है, अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस पर बेस्ड निसान मैग्नाइट में भी इसी पावरट्रेन के साथ सीएनजी का विकल्प शामिल हो सकता है। काइगर की तरह मैग्नाइट में भी सीएनजी सेटअप ऑथराइज्ड डीलर द्वारा रेट्रोफिटेड कंपोनेंट के तौर पर दिया जा सकता है। हालांकि सब-4 मीटर एसयूवी कार के कंफर्ट फीचर और सेफ्टी में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
निसान मैग्नाइट: इंजन और गियरबॉक्स
निसान मैग्नाइट में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी/ 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी / 7-स्टेप सीवीटी |
जैसा कि हमें पता है कागइर में सीएनजी का विकल्प नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है, ऐसे में हमारा मानना है कि मैग्नाइट में भी इसी कॉन्फिगरेशन के साथ सीएनजी किट दी जाएगी। इसके अलावा मैग्नाइट सीएनजी का पावर आउटपुट भी रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट से कम हो सकता है, जो कि आमतौर अन्य सीएनजी कार में भी देखा गया है।
यहां देखिए निसान मैग्नाइट में क्या कुछ खास मिलता है:
यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा का करें इंतजार या चुनें कोई दूसरी इलेक्ट्रिक कार?
निसान मैग्नाइट: ओवरव्यू
निसान मैग्नाइट में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और एक ग्लोसी-ब्लैक ग्रिल जिसके दोनों तरफ सी-शेप क्रोम बार दी गई है। इसमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट भी दी गई है। इसमें 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है।
केबिन में ड्यूल-टोन थीम के साथ सीटों पर ब्लैक और ऑरेंज लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन (कुछ वेरिएंट में बड़ी 9-इंच यूनिट), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स और एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। हालांकि इसमें सनरूफ नहीं दिया गया है जो इसके मुकाबले में मौजूद अधिकतर कार में दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट: प्राइस और कंपेरिजन
निसान मैग्नाइट की कीमत 6.14 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, स्कोडा कायलाक और किआ सिरोस से है। इसका मुकाबला टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस