• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी निसान किक्स

प्रकाशित: जनवरी 21, 2019 02:28 pm । raunakनिसान किक्स

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

निसान की किक्स एसयूवी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे मंगलवार यानी 22 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 14 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और रेनो कैप्चर से होगा।

निसान किक्स चार वेरिएंट एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्री और एक्सवी प्री (ओ) में आएगी। यह साल एक्सटीरियर कलर ऐस्पन व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, गन मेटल ग्रे, मोनार्क ऑरेंज, डीप ब्लू पर्ल, सुपर ब्लैक और कैयन रेड में मिलेगी। टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी आएगा।

निसान किक्स को रेनो डस्टर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आएगी। पेट्रोल इंजन की पावर 106 पीएस और टॉर्क 142 एनएम होगा। डीज़ल वेरिएंट में 110 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क मिलेगा। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा, वहीं डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 14.23 किमी प्रति लीटर होगा, वहीं डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 20.45 और 19.39 किमी प्रति लीटर होगा।

सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट सीट बेल्ट (प्रीटेंशनर के साथ), लोड लिमिटर्स और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। टॉप वेरिएंट में साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर भी आएंगे।

किक्स एसयूवी में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट, 17 इंच मशीन फिनिश व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी आएंगे।

यह भी पढें : निसान किक्स का ब्रोशर हुआ लीक

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience