• English
  • Login / Register

निसान किक्स का ब्रोशर हुआ लीक

संशोधित: जनवरी 21, 2019 12:13 pm | dhruv attri | निसान किक्स

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

India-spec Nissan Kicks: First Drive Review

निसान की किक्स एसयूवी लॉन्चिंग के लिए तैयार है। भारत में इसे मंगलवार यानी 22 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो गया है, इससे कार के वेरिएंट, कलर, इंजन, माइलेज और फीचर से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं।

  • निसान किक्स चार वेरिएंट एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्री और एक्सवी प्री (ओ) में आएगी।
  • निसान किक्स के बेस वेरिएंट से ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और इंपेक्ट सेंसिंग अनलॉक, रियर डिफॉगर, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
  • कंफर्ट के लिए बेस वेरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे, 6 तरह से मैनुअल एडजस्ट होने वाली सीटें, फ्रंट आर्मरेस्ट, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑल पावर विंडो, वन-टच और एंटी-पिंच फंक्शन, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और 12 वॉट के दो पावर सॉकेट जैसे फीचर मिलेंगे।
  • मनोरंजन के लिए बेस वेरिएंट में एमपी3, ऑक्स, ब्लूटूथ और सीडी प्लेयर सपोर्ट करने वाला 2-डिन ऑडियो सिस्टम आएगा। स्टैंडर्ड फीचर लिस्ट में निसान कनेक्ट टेलीमेटिक को भी शामिल किया गया है।

2018 Nissan Kicks

  • टॉप वेरिएंट एक्सवी प्री (ओ) में 17 इंच मशीन कट अलॉय व्हील, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स, की-लैस एंट्री, लैदर अपहोल्स्ट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर फॉग लैंप्स जैसे फीचर आएंगे। टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
  • पैसेंजर सुरक्षा के लिए टॉप वेरिएंट में चार एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल डायनामिक कंट्रोल जैसे फीचर आएंगे।
  • निसान किक्स 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में आएगी। पेट्रोल इंजन की पावर 106 पीएस और टॉर्क 142 एनएम होगा। डीज़ल इंजन की पावर 110 पीएस और टॉर्क 240 एनएम होगा। दोनों इंजन क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होंगे।
  • पेट्रोल इंजन का माइलेज 14.23 किमी प्रति लीटर होगा। डीज़ल वेरिएंट में 20.45 और 19.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

इन कलर में आएगी निसान किक्स

  • ऐस्पन व्हाइट
  • ब्रिलियंट सिल्वर
  • गन मेटल ग्रे
  • मोनार्क ऑरेंज
  • डीप ब्लू पर्ल
  • सुपर ब्लैक
  • कैयन रेड

निसान किक्स चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी आएगी, ये कलर केवल टॉप वेरिएंट एक्सवी प्री (ओ) तक सीमित होंगे। इनकी जानकारी इस प्रकार है :-

  • ऐस्पन व्हाइट, मोनार्क ऑरेंज रूफ के साथ
  • ऐस्पन व्हाइट, सुपर ब्लैक रूफ के साथ
  • गन मेटल ग्रे, मोनार्क ऑरेंज रूफ के साथ
  • कैयन रेड, सुपर ब्लैक रूफ के साथ

अगर आप निसान किक्स को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक करवा सकते हैं। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और रेनो कैप्चर से होगा।

यह भी पढें : रेनो कैप्चर की कीमत में हुई भारी कटौती

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience