एक जनवरी से महंगी होंगी निसान और डैटसन की कारें, 70,000 रुपये तक बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 12, 2019 10:19 am । सोनूनिसान किक्स

  • 403 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप निसान-डैटसन की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए। कंपनी एक जनवरी 2020 से अपनी सभी कारों के दाम 5 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है, जिसके चलते कारों की कीमत 70,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी का कहना है कि लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। 

अगर आप इसी महीने निसान या डैटसन की कार खरीदते हैं तो काफी पैसे बचा पाएंगे। साल के आखिरी दिनों में कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस दिसंबर निसान अपनी किक्स एसयूवी पर 1.15 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं डैटसन की कारों पर भी भारी छूट मिल रही है। 

Nissan-Datsun Rolls Out Free Service Campaign

यदि आप इस महीने निसान-डैटसन की कार लेते हैं तो एक तो आप इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा ले पाएंगे। दूसरा आपको बढ़ी हुई कीमत का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा। 

पांच प्रतिशत कीमत बढ़ोतरी के हिसाब से देखें तो नए साल से डैटसन रेडी-गो करीब 14,000 रुपये और निसान किक्स करीब 68,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience