जनवरी में निसान-डैटसन की कारों पर मिल रही है 80,000 रुपये तक की छूट
संशोधित: जनवरी 13, 2021 05:53 pm | सोनू | निसान किक्स
- 6K Views
- Write a कमेंट
- निसान किक्स पर इस महीने सबसे ज्यादा 80,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- निसान अपने पुराने ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।
- डैटसन केवल रेडी-गो पर ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2021 तक मान्य है।
अगर आप इस महीने निसान या डैटसन की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जनवरी में ये दोनों कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 80,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए निसान-डैटसन की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-
निसान किक्स
बोनस |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
50,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपये |
कुल फायदा |
80,000 रुपये तक |
- निसान किक्स में दो पेट्रोल इंजनः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (106पीएस/142एनएम) 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और 1.3 लीटर टर्बो (156पीएस/254एनएम) 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।
- इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 9.49 लाख से 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- निसान अपने पुराने ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के रूप में लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।
डैटसन रेडी-गो
बोनस |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल फायदा |
35,000 रुपये तक |
- डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.86 लाख से 4.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- डैटसन की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में दो पेट्रोल इंजनः 0.8 लीटर (54पीएस/72पीएस) और 1.0 लीटर (69पीएस/91एनएम) दिए गए हैं।
डैटसन गो
बोनस |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कुल फायदा |
40,000 रुपये तक |
- डैटसन गो की कीमत 4.02 लाख से 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- यह डैटसन कार 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- यह भी पढ़ें : जनवरी में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, कोना इलेक्ट्रिक, ऑरा और सैंट्रो समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट
डैटसन गो प्लस
बोनस |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कुल फायदा |
40,000 रुपये तक |
- डैटसन गो प्लस की प्राइस 4.25 लाख से 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें गो हैचबैक वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सचेंज बोनस केवल एनआईसी डीलरशिप पर मिल रहे हैं। आपके शहर में इन कारों के वेरिएंट व इंजन वाइज डिस्काउंट ऑफर कम-ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा जानकारी के लिए हम नजदीकी निसान-डैटसन डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी देखें: डैटसन रेडी गो ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful