• English
  • Login / Register

जनवरी में निसान-डैटसन की कारों पर मिल रही है 80,000 रुपये तक की छूट

संशोधित: जनवरी 13, 2021 05:53 pm | सोनू | निसान किक्स

  • 6K Views
  • Write a कमेंट

  • निसान किक्स पर इस महीने सबसे ज्यादा 80,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • निसान अपने पुराने ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।
  • डैटसन केवल रेडी-गो पर ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 31 जनवरी 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने निसान या डैटसन की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जनवरी में ये दोनों कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक 80,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए निसान-डैटसन की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-

निसान किक्स

Nissan Kicks

बोनस

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

80,000 रुपये तक

  • निसान किक्स में दो पेट्रोल इंजनः 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (106पीएस/142एनएम) 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ और 1.3 लीटर टर्बो (156पीएस/254एनएम) 6-स्पीड मैनुअल व सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।
  • इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की प्राइस 9.49 लाख से 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • निसान अपने पुराने ग्राहकों को अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के रूप में लॉयल्टी बोनस भी दे रही है।

डैटसन रेडी-गो

Datsun redi-GO

बोनस

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल फायदा

35,000 रुपये तक

  • डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.86 लाख से 4.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • डैटसन की इस एंट्री लेवल हैचबैक कार में दो पेट्रोल इंजनः 0.8 लीटर (54पीएस/72पीएस) और 1.0 लीटर (69पीएस/91एनएम) दिए गए हैं।

डैटसन गो

Datsun GO

बोनस

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

डैटसन गो प्लस

Datsun GO+

बोनस

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • डैटसन गो प्लस की प्राइस 4.25 लाख से 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसमें गो हैचबैक वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्सचेंज बोनस केवल एनआईसी डीलरशिप पर मिल रहे हैं। आपके शहर में इन कारों के वेरिएंट व इंजन वाइज डिस्काउंट ऑफर कम-ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा जानकारी के लिए हम नजदीकी निसान-डैटसन डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।

यह भी देखें: डैटसन रेडी गो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience