Login or Register for best CarDekho experience
Login

फरवरी में निसान-डैटसन की कारों पर पाएं 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: फरवरी 11, 2021 10:38 am । सोनूनिसान किक्स
  • निसान किक्स पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • डैटसन गो और गो प्लस पर ग्राहक 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • रेडी-गो एकमात्र कार है जिस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 26 फरवरी 2021 तक मान्य है।

अगर आप इस महीने निसान या डैटसन की कोई कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फरवरी में ये दोनों कार कंपनियां अपनी गाड़ि़यों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिनके चलते ग्राहक कारों पर 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार डिस्काउंट ऑफर 26 फरवरी 2021 तक मान्य है।

यहां देखिए निसान-डैटसन की किस कार पर कितनी बचत की जा सकती हैः-

निसान किक्स

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

95,000 रुपये तक

  • निसान केवल किक्स एसयूवी पर ही डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस कार पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • किक्स में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल (156पीएस) 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ व 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
  • निसान किक्स की प्राइस 9.49 लाख से 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन रेडी-गो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल फायदा

34,000 रुपये तक

  • डैटसन रेडी-गो पर कुल 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है जिसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • रेडी-गो 0.8 लीटर पेट्रोल (54पीएस) और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (69पीएस) ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी रखा गया है।
  • डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.86 लाख से 4.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन गो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • डैटसन गो हैचबैक पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ग्राहक इस गाड़ी पर कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • डैटसन गो की कीमत 4.02 लाख से 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन गो प्लस

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • गो प्लस पर ग्राहक कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिनमें 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  • गो प्लस में गो हैचबैक वाला 1.2 लीटर इंजन दिया गया है और ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दोनों कारों में एक समान है।
  • डैटसन गो प्लस की कीमत 4.25 लाख से 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें : फरवरी में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3005 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

P
padmakar patil
Feb 12, 2021, 3:26:06 PM

डिसेंबर महिन्यात निसान मॅगनेट बुक केली आहे पण अद्यापही आम्हाला गाडी मिळाली नाही कंपनी व त्यांचे डिलर हे ग्राहकांना मुर्ख बनवत आहेत असं मला वाटते

Read Full News

explore similar कारें

डैटसन गो

डैटसन गो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल20.63 किमी/लीटर

डैटसन रेडी-गो

डैटसन रेडी-गो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल22 किमी/लीटर

निसान किक्स

निसान किक्स आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल14.23 किमी/लीटर
डीजल20.45 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत