• English
  • Login / Register

फरवरी में निसान-डैटसन की कारों पर पाएं 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: फरवरी 11, 2021 10:38 am । सोनूनिसान किक्स

  • 3K Views
  • Write a कमेंट
  • निसान किक्स पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
  • डैटसन गो और गो प्लस पर ग्राहक 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
  • रेडी-गो एकमात्र कार है जिस पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
  • यह कार डिस्काउंट ऑफर 26 फरवरी 2021 तक मान्य है।

Nissan And Datsun Offering Discounts Of Up To Rs 80,000 In January 2021

अगर आप इस महीने निसान या डैटसन की कोई कार लेने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फरवरी में ये दोनों कार कंपनियां अपनी गाड़ि़यों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिनके चलते ग्राहक कारों पर 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह कार डिस्काउंट ऑफर 26 फरवरी 2021 तक मान्य है।

यहां देखिए निसान-डैटसन की किस कार पर कितनी बचत की जा सकती हैः-

निसान किक्स

2020 Nissan Kicks Launched, Entry Variants Cheaper By Up To Rs 95,000

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

95,000 रुपये तक

  • निसान केवल किक्स एसयूवी पर ही डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। ग्राहक इस कार पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस गाड़ी पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • किक्स में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल (156पीएस) 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी के साथ व 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
  • निसान किक्स की प्राइस 9.49 लाख से 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन रेडी-गो

Datsun redi-GO

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल फायदा

34,000 रुपये तक

  • डैटसन रेडी-गो पर कुल 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है जिसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • रेडी-गो 0.8 लीटर पेट्रोल (54पीएस) और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (69पीएस) ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी रखा गया है।
  • डैटसन रेडी गो की प्राइस 2.86 लाख से 4.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन गो

Datsun GO

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • डैटसन गो हैचबैक पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ग्राहक इस गाड़ी पर कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
  • डैटसन गो की कीमत 4.02 लाख से 6.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

डैटसन गो प्लस

Datsun GO+

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक

  • गो प्लस पर ग्राहक कुल 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिनमें 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  • गो प्लस में गो हैचबैक वाला 1.2 लीटर इंजन दिया गया है और ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दोनों कारों में एक समान है।
  • डैटसन गो प्लस की कीमत 4.25 लाख से 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

यह भी पढ़ें : फरवरी में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
padmakar patil
Feb 12, 2021, 3:26:06 PM

डिसेंबर महिन्यात निसान मॅगनेट बुक केली आहे पण अद्यापही आम्हाला गाडी मिळाली नाही कंपनी व त्यांचे डिलर हे ग्राहकांना मुर्ख बनवत आहेत असं मला वाटते

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience