• English
  • Login / Register

अगले महीने लॉन्च हो सकती है ये शानदार बीएमडब्ल्यू कार

प्रकाशित: मई 12, 2017 03:19 pm । rachit shadबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू की नई 5-सीरीज भी इन दिनों काफी चर्चा बटोर रही है, संभावना है कि इसे भारत में जून में लॉन्च किया जा सकता है। नई 5-सीरीज की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है, इस के लिए दो लाख रूपए देने होंगे, जुलाई से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़ ई-क्लास, ऑडी ए6, जगुआर एक्सएफ, वोल्वो एस90 और लेक्सस ईएस300एच से होगा।

बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल अक्टूबर महीने में नई 5-सीरीज से पर्दा उठाया था, इसका डिजायन 7-सीरीज से प्रेरित है। इसे पहले से पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने के लिहाज से तैयार किया गया है, इस में नई टेक्नोलॉजी भी आएगी।

भारत आने वाली नई 5-सीरीज में तीन इंजनों का विकल्प मिल सकता है। एंट्री लेवल वेरिएंट 520डी में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन आ सकता है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। 530आई में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन आ सकता है, जो 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा, यही इंजन 330आई जीटी में भी आएगा। 530डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर डीज़ल दिया जा सकता है, यह इंजन 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं।

संभावना है कि फीचर्स के मामले में भी नई 5-सीरीज मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देने वाली होगी, इस में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटों के साथ मसाज़ फंक्शन, नया आई-ड्राइव सिस्टम, जेस्चर कंट्रोल, अडॉप्टिव डैम्पर्स, रीमोट पार्किंग फंक्शन, एलईडी हैडलैंप्स के साथ वैकल्पि तौर पर अडॉप्टिव एलईडी लाइटें और आधे किलोमीटर रेंज वाले एंटी-डैज़ल हाई-बीम लैंप्स भी आएंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience