नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई एलीट आई20 में मिलेंगे वेन्यू और सेल्टोस वाले इंजन

प्रकाशित: सितंबर 02, 2019 11:25 am । nikhilहुंडई एलीट आई20 2017-2020

  • 377 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Baleno, Hyundai Elite i20 Most Popular Premium Hatchbacks In April 2019

हुंडई मोटर्स इन दिनों एलीट आई20 का नेक्स्ट-जनरेशन वर्ज़न उतारने की तैयारी में है। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसके चलते इसकी डिज़ाइन से जुड़ी काफी जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। अब नई आई20 के पॉवरट्रेन से जुड़ी ख़बर का पता चला है।  

हुंडई वेन्यू की तरह नई एलीट आई20 में भी किया सेल्टोस वाला 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेल्टोस में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। नई आई20 में भी दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है। हालांकि, इस इंजन को आई20 में थोड़ी कम पावर/टॉर्क के साथ पेश किया जाएगा।  

2018 Hyundai Elite i20 CVT:  Review

वर्तमान में, एलीट आई20 में 1.4-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन (90पीएस/220एमएम) मिलता है। यही इंजन हुंडई वरना, वेन्यू और क्रेटा में भी उपलब्ध है। इन सभी कारों में सेल्टोस वाले पॉवरट्रेन मिलने की उम्मीद है। साथ ही नेक्स-जनरेशन क्रेटा को किया सेल्टोस वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। 

इसके अलावा, आई20 के मौजूदा यूरोपीयन मॉडल में वेन्यू वाला 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (120पीएस/170एनएम) मिलता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) के साथ उपलब्ध है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारत में भी कंपनी नई आई20 को इस इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स में उतारेगी। 

2018 Hyundai Elite i20 CVT:  Review

वर्तमान में एलीट आई20 में पेट्रोल यूनिट के तौर पर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (83पीएस/115एनएम), 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। संभावना है कि नेक्स्ट-जनरेशन एलीट आई20 के निचले वेरिएंट में यह इंजन मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा, लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें एलांट्रा फेसलिफ्ट और सोनाटा सेडान के जैसी ग्रिल मिलेगी। 

बात की जाए कीमत की तो नई हुंडई आई20 की प्राइस इसके मौजूदा मॉडल के लगभग बराबर रहने की उम्मीद है। वर्तमान में एलीट आई20 5.52 लाख से 9.34 लाख रुपये की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। कंपनी इसे अगले साल फरवरी में होने वाले 2020-ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। 

साथ ही पढ़ें: जल्द हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में भी मिलेगा सीएनजी का विकल्प

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
m
m molla
Aug 12, 2020, 11:29:17 AM

launch date plz

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    L
    lakhwinder singh luckey
    Aug 31, 2019, 4:18:07 PM

    I20 M BS6 Kab tak aa raha hai

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on हुंडई एलीट आई20 2017-2020

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience