हुंडई वेन्यू में मिलेगा किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन
प्रकाशित: अगस्त 26, 2019 12:59 pm । सोनू
- Write a कमेंट
भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने वाले हैं, ऐसे में अधिकांश कंपनियां अपनी कारों को नए उत्सर्जन नियम के अनुरूप अपग्रेड करने में लगी हुई है। इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स का नाम भी शामिल है।
हुंडई ने हाल ही में वेन्यू के साथ सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा है। इस कार में बीएस4 मानकों वाला 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जानकारी मिली है कि कुछ समय बाद कंपनी इस में किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन देगी।
किया सेल्टोस के डीजल इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसकी पावर 115 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। हुंडई वेन्यू की बात करें तो इस में बीएस4 मानकों वाला 1.4 लीटर डीजल इंजन लगा है, इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम है। अभी यह कहना संभव नहीं है कि कंपनी किया सेल्टोस की तरह इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देगी या नहीं।
जानकारी मिली है कि कंपनी वेन्यू के अलावा क्रेटा, वरना और एलांट्रा के इंजन को किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन से रिप्लेस करेगी। हुंडई की इन कारों में 1.4 लीटर और 1.6 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। अलग-अलग कारों में इसकी पावर ट्यूनिंग अलग-अलग हो सकती है। बीएस6 डीजल इंजन वाली हुंडई वेन्यू को 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: नई हुंडई क्रेटा के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां आई सामने