जल्द हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में भी मिलेगा सीएनजी का विकल्प
प्रकाशित: अगस्त 29, 2019 06:22 pm । nikhil । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
हाल ही में हुंडई ने अपनी आई10 हैचबैक का थर्ड जनरेशन वर्ज़न 'ग्रैंड आई10 निओस' लॉन्च किया था। वर्तमान में यह 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कंपनी अब जल्द ही इसे सीएनजी विकल्प में भी पेश करेगी।
निओस के लॉन्च के साथ ही हुंडई ने पुरानी/सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 की बिक्री भी जारी रखने का फैसला किया जो कि सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके अलावा हुंडई के पोर्टफोलियो में सैंट्रो और एक्सेंट कार भी सीएनजी वेरिएंट में आती है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं है कि कंपनी निओस को भी भविष्य में सीएनजी ऑप्शन में उतारेगी।
बात की जाए सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 की तो वर्तमान में इसके मैग्ना वेरिएंट के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वहीं, केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले मैग्ना वेरिएंट की कीमत 5.79 लाख रुपये है। दोनों वेरिएंट की प्राइस में अंतर लगभग 67,000 रुपये का है।
संभावना है कि हुंडई मोटर्स ग्रैंड आई10 निओस के साथ भी इसी प्रकार की रणनीति अपनाएगी। वर्तमान में निओस के पेट्रोल मैग्ना वेरिएंट की कीमत 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। ऐसे में उम्मीद है कि इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
क्या आप निओस के पेट्रोल वेरिएंट के बजाये ज्यादा कीमत देकर इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदना चाहेंगे? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर लिखें।
साथ ही पढ़ें प्राइस कंपेरिज़न: रेनो ट्राइबर Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs फोर्ड फिगो Vs फ्रीस्टाइल