• English
  • Login / Register

नई हुंडई आई20 की फोटोज हुई लीक, जानिए पहले से कितनी बदली यह कार

प्रकाशित: फरवरी 18, 2020 12:36 pm । भानुहुंडई आई20 2020-2023

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

  • नई एलीट आई20 को मिली हुंडई की लेटेस्ट डिज़ाइन थीम, पूरी तरह से अलग नज़र आ रही है यह हैचबैक
  • मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश हुआ डिज़ाइन
  • कार के पिछले हिस्से में दिए गए हैं नए कनेक्टेड टेललैंप और स्पोर्टी लुक वाला बंपर
  • इसके इंडियन वर्जन में दिया जाएगा वेन्यू वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीज़ल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 
  • हुंडई एलीट आई20 के न्यू जनरेशन मॉडल से मार्च में आयोजित होने जा रहे 2020 जिनेवा मोटर शो (Geneva Motor Show 2020) में उठेगा पर्दा 
  • अगस्त 2020 में भारत में लॉन्च होगी यह नई कार 

प्रीमियम हैचबैक हुंडई आई20 (Hyundai i20) को बाज़ार में आए 10 साल हो गए हैं। कंपनी अब इसे थर्ड जनरेशन अपडेट दे रही है। नई हुंडई एलीट आई20 (New Hyundai Elite i20) से आधिकारिक रूप से पर्दा उठने से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक हुई तस्वीरों में कार एक नया डिज़ाइन लिए हुए नज़र आ रही है। भारत में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। 


नई आई20 पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी नज़र आ रही है। इसके फ्रंट बंपर का डिज़ाइन नई एलांट्रा (New Elantra) और वरना फेसलिफ्ट (Verna Facelift) जैसा है। 2020 आई20 (2020 i20) में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप्स से लैस नए लुक वाले एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। नई आई20 की ऊंचाई स्पोर्ट्स कारों की तरह थोड़ी कम कर दी गई है और इसकी रूफलाइन भी इसे स्पोर्टी लुक दे रही है। इसके अलावा नई आई20 को और ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आई बीएस6 हुंडई वेन्यू से जुड़ी जानकारियां, मिलेगा सेल्टोस वाला डीजल इंजन

हुंडई मोटर्स ने नई आई20 के रियर प्रोफाइल को पूरी तरह बदल दिया है। इसमें पतली-सी लाइट बार से कनेक्ट होते हुए रैपअराउंड टेललैंप दिए गए हैं। स्पोर्टी लुक के लिए टाटा अल्ट्रोज़ की तरह इसमें भी रियर विंडस्क्रीन और कनेक्टिंग लाइटबार के बीच वाले सेक्शन पर ब्लैक कलर किया गया है। लीक हुई तस्वीरों पर गौर करें तो इसकी ड्यूल-टोन ब्लैक रूफ भी काफी आकर्षक लग रही है। इसका नया रियर बंपर काफी मोटा है जिसपर नंबर प्लेट के नीचे डिफ्यूज़र जैसा डिज़ाइन दिया गया है। 

थर्ड जनरेशन आई20 से मार्च में आयोजित होने जा रहे जिनेवा मोटर शो 2020 के दौरान ऑफिशियली पर्दा उठाया जाएगा। उम्मीद है कि तब तक इसके इंटीरियर की भी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। माना जा रहा है कि कंपनी इसके इंटीरियर में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कई सारे कंफर्ट फीचर्स देगी। कंपनी इसका एन लाइन वेरिएंट भी पेश कर सकती है। 

जनवरी 2020 सेल्स रिपोर्ट: जानें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में किस कार की रही कितनी ज्यादा डिमांड

न्यू हुंडई आई20 के इंडियन वर्जन में वेन्यू और ​क्रेटा 2020 वाले बीएस6 इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इनमें 1.2 लीटर पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/173एनएम) और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का डी-ट्यून्ड वर्जन शामिल हैं। इसमें सबसे कम पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके अलावा डीज़ल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। मगर, नई आई20 में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। 

हुंडई मोटर्स न्यू जनरेशन आई20 (New Generation i20) को भारत में अगस्त 2020 तक लॉन्च कर सकती है। इसे 5.7 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है। लॉन्च के बाद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति सुज़ुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंज़ा, टाटा अल्ट्रोज़, होंडा जैंज़, और फोक्सवैगन पोलो से होगा।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख की फेवरेट कार का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप!

was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vivek cr
Feb 19, 2020, 7:04:18 PM

Waaaaw Fabulous ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience