• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई फोटो गैलरी: जानिए नई सेडान कार के इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: नवंबर 18, 2024 03:53 pm । सोनूमारुति डिजायर

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति सुज़ुकी डिजायर वीएक्सआई में एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, लेकिन बेस मॉडल एलएक्सआई के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं

Maruti Dzire VXi variant detailed in images

हाल ही में न्यू जनरेशन मारुति डिजायर को भारत में लॉन्च किया गया है। 2024 मारुति सुजुकी डिजायर चार वेरिएंट्स: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। इसे नए डिजाइन, मॉडर्न फीचर, और नए इंजन के साथ पेश किया गया है। हमनें बेस मॉडल एलएक्सआई की डिटेल्स पहले साझा की थी, अब हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे डिजायर वीएक्सआई वेरिएंट में क्या कुछ खास मिलता है:

आगे का डिजाइन

Maruti Dzire VXi variant front

मारुति डिजायर वीएक्सआई में बेस मॉडल एलएक्सआई की तरह ब्लैक ग्रिल और हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। हालांकि इस वेरिएंट में ग्रिल पर होरिजोंटल क्रोम स्ट्रिप दी गई है, लेकिन इस वेरिएंट में एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप्स नहीं दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल

Maruti Dzire VXi variant side
Maruti Dzire VXi variant gets steel wheels with covers

इसमें एलएक्सआई वेरिएंट की तरह 14-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं, लेकिन इन पर सिल्वर कवर दिए गए हैं। इसका आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) बॉडी कलर में है और इन पर टर्न इंडिकेटर को भी माउंट किया गया है, जबकि बेस मॉडल में टर्न इंडिकेटर फ्रंट फेंडर पर फिट किए गए हैं। इसके डोर हैंडल्स भी बॉडी कलर में है।

पीछे का डिजाइन

Maruti Dzire VXi variant rear
Maruti Dzire VXi variant gets shark fin antenna

वीएक्सआई वेरिएंट में एलएक्सआई वेरिएंट की तरह वाई शेप एलिमेंट्स के साथ एलईडी टेल लाइट दी गई है, जो एक ब्लैक स्ट्रिप से आपस में कनेक्टेड है और इस पर होरिजोंटल क्रोम इनसर्ट दिया गया है। इसमें रियर पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है, हालांकि इसमें रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें रियर डिफॉगर और शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर को इन एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

केबिन

Maruti Dzire VXi variant dashboard
Maruti Dzire VXi variant gets black fabric upholstery on doorpads

डिजायर वीएक्सआई के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज थीम दी गई है। इसमें एसी वेंट्स के नीचे सिल्वर इनसर्ट दिया गया है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला हुआ है, वहीं टॉप मॉडल में यहां पर वुडन फिनिश दी गई है। इसके अंदर के डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश और डोर पेड्स पर ब्लैक फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

बेस मॉडल से कंपेयर करें तो वीएक्सआई वेरिएंट ज्यादा फीचर लोडेड है, इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसमें 4-स्पीकर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में मैनुअल एसी दिए गए हैं, लेकिन रियर वेंट्स का अभाव है।

Maruti Dzire VXi variant rear seats
Maruti Dzire VXi variant gets rear AC vents

इसकी सीट पर बैज फेब्रिक अपहोल्स्ट्री चढ़ी है, और इसमें पीछे वाले पैसेंजर के लिए दो कप होल्डर के साथ एक सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है। इसमें सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट दिया गया है, वहीं पीछे वाली मिडिल सीट को छोड़कर सभी सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए वीएक्सआई वेरिएंट में 6 एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन

मारुति सुज़ुकी डिजायर वीएक्सआई वेरिएंट में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ सीएनजी का विकल्प भी मिलता है। इसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी

पावर

82 पीएस

70 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

102 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी

*एएमटी: ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर के नए और पुराने मॉडल में कितना है अंतर? जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Dzire VXi variant rear

मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये के बीच है, जबकि डिजायर वीएक्सआई की प्राइस 7.79 लाख रुपये से 8.74 लाख रुपये के बीच है। मारुति सेडान कार का मुकाबला टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से है। इसकी टक्कर अपकमिंग न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
L
laxman nishad
Nov 19, 2024, 6:52:55 AM

Noise good looking

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience