• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर को इन एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: नवंबर 18, 2024 12:50 pm । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 371 Views
  • Write a कमेंट

नई मारुति डिजायर कार के साथ दो एसेसरी पैक्स क्रोमिको और कोप्पेरिको के अलावा कई सारी एसेसरीज दी जा रही है

2024 Maruti Dzire accessories detailed

  • मारुति डिजायर के साथ मिल रही एक्सटीरियर एसेसरीज में बॉडी कवर, स्पॉइलर और अलॉय व्हील्स शामिल है।

  • डिजायर की इंटीरियर एसेसरीज में डोर सिल गार्ड, सीट कवर, फ्लोर मैट और वायरलैस फोन चार्जर शामिल है।

  • इस गाड़ी के साथ टायर इंफ्लेटर, चाइल्ड सीट और डैशकैम जैसी यूटिलिटी एसेसरीज भी दी जा रही है।

  • नई मारुति डिजायर चार वेरिएंट : एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है।

  • न्यू मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

न्यू मारुति डिजायर की डिजाइन मारुति स्विफ्ट से काफी अलग है जिसके चलते इसे अब नई पहचान मिली है। यदि आप अपनी नई डिजायर कार को यूनीक लुक देना चाहते हैं तो इस गाड़ी के साथ मिल रही अलग-अलग एक्सटीरियर व इंटीरियर एसेसरीज चुन कर इसे अपने अनुसार कस्टमाइज करवा सकते हैं। 2024 मारुति डिजायर सेडान के साथ मिल रही एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज पर डालते हैं एक नजर:

नई मारुति डिजायर : एक्सटीरियर एसेसरीज

New Maruti Dzire exterior accessories

यहां देखें इस गाड़ी के साथ मिल रही एक्सटीरियर एसेसरीज की पूरी लिस्ट:

एसेसरीज

कीमत 

बॉडी कवर 

1,690 रुपए 

फ्रंट पार्किंग सेंसर 

7,990 रुपए 

ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स 

34,400 रुपए 

ब्लैक अलॉय व्हील्स 

32,400 रुपए 

बॉडी साइड मोल्डिंग - क्रोम 

2,990 रुपए 

बॉडी साइड मोल्डिंग - कॉपर 

1,890 रुपए 

बॉडी साइड मोल्डिंग - मिडनाइट ब्लैक + क्रोम इंसर्ट 

2,690 रुपए 

बॉडी साइड मोल्डिंग - मिडनाइट ब्लैक + कॉपर इंसर्ट 

2,190 रुपए 

डोर वाइजर 

1,490 रुपए 

क्रोम इंसर्ट के साथ डोर वाइजर 

2,390 रुपए 

विंडो बेल्टलाइन क्रोम 

1,690 रुपए 

हेडलाइट गार्निश 

400 रुपए 

टेललाइट गार्निश 

450 रुपए 

फॉग लैंप (जेडएक्सआई, जेडएक्सआई प्लस)

7,590 रुपए 

फॉग लैंप (एलएक्सआई, वीएक्सआई)

5,690 रुपए 

अपर ग्रिल गार्निश 

499 रुपए 

लोअर ग्रिल गार्निश- क्रोम 

1,490 रुपए 

लोअर ग्रिल गार्निश- कॉपर 

1,150 रुपए 

फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर - मिडनाइट ब्लैक + क्रोम इंसर्ट 

4,200 रुपए 

फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉइलर - मिडनाइट ब्लैक + कॉपर इंसर्ट 

4,100 रुपए 

बूट डोर गार्निश 

625 रुपए 

बूट लिड गार्निश 

850 रुपए 

ट्रंक लिड प्रोटेक्टर 

1,590 रुपए 

रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर - मिडनाइट ब्लैक + क्रोम इंसर्ट 

4,600 रुपए 

रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर - मिडनाइट ब्लैक + कॉपर इंसर्ट 

4,500 रुपए 

रियर विंडशील्ड स्पॉइलर 

1,690 रुपए 

साइड अंडरबॉडी स्पॉइलर 

4,900 रुपए 

रियर विंडशील्ड स्पॉइलर 

1,690 रुपए 

बंपर कॉर्नर प्रोटेक्टर 

1,250 रुपए 

मड फ्लैप 

490 रुपए 

2024 मारुति डिजायर कार के साथ यह सभी एक्सटीरियर एसेसरीज मिल रही है। अब नजर डालते हैं इस सब-4 मीटर सेडान कार की इंटीरियर एसेसरीज पर:

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर कोप्पेरिको एसेसरीज पैक में क्या मिलता है खास, जानिए यहां

न्यू मारुति डिजायर : इंटीरियर एसेसरीज

New Maruti Dzire interior accessories

एसेसरीज 

कीमत 

डोर एम्बिएंट लाइटिंग 

4,990 रुपए से 6,990 रुपए 

इंटीरियर स्टाइलिंग किट (डोर पैड पर) 

6,500 रुपए 

इंटीरियर स्टाइलिंग किट (एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट में डैशबोर्ड पर)

1,990 रुपए 

एक्सेस लैंप के साथ एम्बिएंट लाइट डोर 

6,590 रुपए से 8,500 रुपए 

इल्युमिनेटेड डोर सिल गार्ड 

2,250 रुपए

स्टेनलैस स्टील डोर सिल गार्ड 

2,150 रुपए

ऑल वेदर 3डी फ्लोर मैट 

3,690 रुपए

फ्लोर मैट 

1,100 रुपए से 2,790 रुपए

3डी बूट मैट 

1,690 रुपए 

वायरलैस फोन चार्जर (वीएक्सआई वेरिएंट) 

5,999 रुपए

विंडो सनशेड

650 रुपए से 1,150 रुपए

सीट कवर 

8,790 रुपए से 9,250 रुपए

इंडिविजुअल एसेसरीज को चुनने के अलावा मारुति अपनी डिजायर कार के साथ दो एसेसरीज पैक्स भी दे रही है जिनका नाम क्रोमिको और कोप्पेरिको रखा गया है।

न्यू मारुति डिजायर : यूटिलिटी एसेसरीज

New Maruti Dzire utlity accessories
New Maruti Dzire utlity accessories

कंफर्ट व सेफ्टी के लिए इस गाड़ी के साथ कई सारी एसेसरीज दी जा रही हैं जिनमें शामिल है:

एसेसरीज 

कीमत 

मल्टीमीडिया स्क्रीन

14,990 रुपए से 24,990 रुपए

स्पीकर 

2,590 रुपए से 3,355 रुपए

डिजिटल डिस्प्ले के साथ टायर इंफ्लेटर 

2,111 रुपए 

12वी सॉकेट चार्जर 

285 रुपए से 3,890 रुपए 

वैक्यूम क्लीनर 

1,990 रुपए से 2,499 रुपए 

डैशकैम 

4,990 रुपए 

डोर माउंटेड प्रोजेक्टर लाइट 

1,349 रुपए 

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट 

29,990 रुपए 

बूट ऑर्गेनाइज़र 

1,290 रुपए से 1,399 रुपए 

गणेश आइडल 

590 रुपए 

नैक कुशन - बेज 

920 रुपए 

बैक कुशन - बेज 

1,070 रुपए 

परफ्यूम 

183 रुपए से 799 रुपए 

टिश्यू बॉक्स 

499 रुपए से 699 रुपए 

टायर रिपेयर किट 

575 रुपए 

सीट बेल्ट कवर 

449 रुपए 

सीट बैक ऑर्गेनाइज़र 

1,190 रुपए 

स्मार्ट की फाइंडर 

990 रुपए 

एंटी स्किड मैट 

119 रुपए 

कपहोल्डर ट्रैश कैन 

199 रुपए 

की कवर 

449 रुपए 

New Maruti Dzire car care accessories

मारुति अपनी डिजायर के साथ कार केयर एसेसरीज भी दे रही है जिसके तहत शैंपू, कार पॉलिश और ग्लास क्लीनर आदि शामिल है। इसकी कीमत 102 रुपए से लेकर 1,975 रुपए के बीच रखी गई है।

इंजन

Maruti Dzire engine

मारुति डिजायर न्यू मॉडल में नई स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल-सीएनजी

पावर 

82 पीएस 

70 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

102 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी*

5-स्पीड एमटी 

*एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

प्राइस व कंपेरिजन

Maruti Dzire rear

2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी।

यह भी देखें : मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience