• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर एलएक्सआई फोटो गैलरी: जानिए नई सेडान कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: नवंबर 14, 2024 11:18 am । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 453 Views
  • Write a कमेंट

नई मारुति डिजायर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में टचस्क्रीन और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं, लेकिन इसमें 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई काम के सेफ्टी फीचर मिलते हैं

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की ना केवल डिजाइन नई है, बल्कि इसमें नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। नई डिजायर कार चार वेरिएंट : एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है। 2024 मारुति डिजायर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में क्या कुछ मिलता है खास इन 7 तस्वीरों के जरिए जानेंगे यहां:

आगे की डिजाइन

नई मारुति डिजायर कार के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में आगे की तरफ ऑल-ब्लैक ग्रिल और हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के नाते इसमें ग्रिल पर हॉरिजोंटल क्रोम स्ट्रिप और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट (डीआरएल्स) नहीं दी गई है। आगे की तरफ इसमें एलईडी फॉग लाइट का भी अभाव है।

साइड

इसका साइड लुक एकदम सिंपल है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें विंडो लाइन पर ब्लैक एलिमेंट नहीं दिया गया है, जबकि इसमें ओआरवीएम (आउटसाइड रियर व्यू मिरर) और डोर हैंडल्स पर ब्लैक फिनिशिंग मिलती है। इसमें टर्न इंडिकेटर को फेंडर पर पोजिशन किया गया है।

राइडिंग के लिए इसमें 14-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं जिसके साथ व्हील कवर नहीं मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव होगी शुरू

पीछे की डिजाइन

बेस वेरिएंट होने के बावजूद इसमें वाय-शेप्ड एलईडी टेललाइट दी गई है, साथ ही इसमें रियर डिफॉगर भी मिलता है।

इंटीरियर

नई मारुति डिजायर कार के एलएक्सआई वेरिएंट में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है। इसमें टॉप वेरिएंट की तरह डैशबोर्ड पर फेक वुडन इंसर्ट नहीं दिए गए हैं। इसमें टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर की भी कमी रखी गई है।

हालांकि, इसमें मैनुअल एसी, ऑल-फोर पावर विंडो, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और कीलेस एंट्री जैसे बेसिक फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलते हैं।

चूंकि यह डिजायर सेडान का बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें रियर सेंटर आर्मरेस्ट और रियर एसी वेंट की सुविधा नहीं दी गई है।

इंजन

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल 

पावर 

82 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

2024 मारुति डिजायर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में 5-स्पीड एएमटी की चॉइस भी मिलती है।

इस सेडान कार के मिड-वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई के साथ सीएनजी (70 पीएस/102 एनएम) की चॉइस भी दी गई है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

प्राइस व कंपेरिजन 

नई मारुति डिजायर के बेस वेरिएंट एलएक्सआई की कीमत 6.79 लाख रुपए है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 10.14 लाख रुपए है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगॉर से है।

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience