• English
  • Login / Register

2024 मारुति डिजायर डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द टेस्ट ड्राइव होगी शुरू

प्रकाशित: नवंबर 13, 2024 03:16 pm । स्तुतिमारुति डिजायर

  • 879 Views
  • Write a कमेंट

न्यू जनरेशन मारुति डिजायर कार 18,248 प्रति माह शुरुआती प्राइस पर सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी उपलब्ध है।  

2024 Maruti Dzire Front

  • एक्सटीरियर पर इसमें नई ग्रिल, एलईडी लाइटिंग सेटअप और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

  • नई मारुति डिजायर में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

  • इस सेडान कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

  • इसमें नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।  

  • इस गाड़ी में सीएनजी (70 पीएस/102 एनएम) ऑप्शनल दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। 

  • न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। 

2024 मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 6.79 लाख रुपए से 10.14 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच रखी गई है। अब नई मारुति डिजायर कार शोरूम में पहुंचना शुरू हो गई है और इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी जल्द शुरू होने वाली है। न्यू जनरेशन मारुति डिजायर कैसी दिखती है और इसमें क्या कुछ मिलता है खास चलिए जानते हैं यहां :-

डिजाइन

2024 Maruti Dzire Reaches Dealerships, Test Drives To Start Soon

फोटो में नज़र आ रही डिजायर कार का यह नया गैलेन्ट रेड एक्सटीरियर शेड है। एक्सटीरियर पर इसमें हॉरिजोंटल स्लेट्स के ज्यादा बड़ी ग्रिल, एलईडी डीआरएल्स के साथ नई हेडलाइट और नए डिजाइन के ड्यूल-टोन15-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलईडी इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ नई टेललाइट दी गई है। 

2024 Maruti Dzire Reaches Dealerships, Test Drives To Start Soon

2024 मारुति डिजायर कार लुक्स के मामले में स्विफ्ट हैचबैक से एकदम अलग नजर आती है।  

यह भी पढ़ें : 2024 मारुति डिजायर को ड्राइव करने के बाद पता चली ये पांच खास बातें, लेने से पहले आप भी जरूर देखें

इंटीरियर व फीचर 

2024 Maruti Dzire Dashboard

नई मारुति डिज़ायर में स्विफ्ट जैसा डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। हालांकि, केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और बेज कलर थीम अपनाई गई है और डैशबोर्ड पर इसमें फेक वुडन इंसर्ट दिए गए हैं।  

न्यू जनरेशन डिजायर सेडान में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। यह भारत की पहली सबकॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसमें सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट-फर्स्ट), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध 

इसमें 2024 स्विफ्ट हैचबैक वाला नया 1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :

इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज़ पेट्रोल इंजन 

1.2- लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज़ पेट्रोल + सीएनजी  

पावर 

82 पीएस 

70 पीएस 

टॉर्क 

112 एनएम 

102 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

24.79 किमी/लीटर (एमटी), 25.71 किमी/लीटर (एएमटी)

33.73 किमी/किलोग्राम 

प्राइस व कंपेरिजन 

2024 मारुति डिजायर का मुकाबला टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा से है। इसके अलावा इसकी टक्कर न्यू जनरेशन होंडा अमेज से भी रहेगी। मारुति अपनी डिजायर कार को 18,248 प्रति माह शुरुआती प्राइस पर सब्सक्रिप्शन बेसिस पर भी दे रही है। सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोडसाइड असिस्टेंस शामिल हैं।  

was this article helpful ?

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience