मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
- 5.95 लाख रुपये रखी गई है मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी की कीमत जो रेगुलर पेट्रोल मॉडल से 95,000 रुपये है ज्यादा
- मारुति की ग्यारहवी सीएनजी कार है ये
- 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसके सीएनजी वर्जन में जिसका पावर आउटपुट है 57 पीएस और 82.1 एनएम और 33.85 किलोमीटर/किलोग्राम है फ्यूल एफिशिएंसी
- सीएनजी किट के एक्सट्रा वजन को सपोर्ट करने के रीट्यून्ड सस्पेंशन दिया गया है इसमें
- पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें
बलेनो और एक्सएल6 सीएनजी को पेश करने के बाद अब मारुति ने नई ऑल्टो के10 के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है। ये मारुति के कार लाइनअप की ग्यारहवी सीएनजी कार है।
वेरिएंट्स और प्राइस
मारुति ने मिड वेरिएंट वीएक्सआई के साथ सीएनजी का ऑप्शन रखा है। स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कितनी ज्यादा रखी गई है सीएनजी किट वाली मारुति ऑल्टो के10 की कीमत ये आप जानेंगे आगे:
वेरिएंट |
सीएनजी प्राइस |
स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस |
कीमत में अंतर |
वीएक्सआई |
5.95 लाख रुपये |
5 लाख रुपये |
+95,000 रुपये |
ऊपर दी गई टेबल पर गौर करें तो रेगुलर पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
पावरट्रेन
ऑल्टो के10 सीएनजी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, मगर ये इसमें 57 पीएस की पावर और 82.1 एनएम का टॉर्क डिलीवर करेगा। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी कार 33.85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
यह भी पढ़ें: भारत में 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध टॉप 10 सीएनजी कार
अन्य बदलाव और फीचर्स
ऑल्टो के10 सीएनजी में टैंक के एक्स्ट्रा वजन को सर्पोट करने और राइड एवं हैंडलिंग क्वालिटी में सुधार करने के लिए रीट्यूंड सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा इस हैचबैक में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस कार में रेगुलर पेट्रोल मैनुअल मॉडल वाले ही फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति एरीना कारों पर मिल रहा 4 महीने का वेटिंग पीरियड, देखिए प्रमुख शहरों की स्थिति
इन कारों से है मुकाबला
ऑल्टो के10 सीएनजी का सीधे तौर पर तो मुकाबला किसी कार से नहीं है, मगर ये मारुति की ही एस-प्रेसो सीएनजी को ही कड़ी टक्कर देगी जिसकी कीमत 5.90 लाख रुपये है।
यह भी देखें: मारुति ऑल्टो के10 ऑन रोड प्राइस