• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज वी फोटो गैलरी: जानिए सेडान कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2024 01:25 pm । सोनूहोंडा अमेज

  • 945 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अमेज बेस मॉडल वी की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, और इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

न्यू जनरेशन होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसकी डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलेगी। यह सब-4 मीटर सेडान कार तीन वेरिएंट्स: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे नई अमेज के बेस मॉडल वी में क्या कुछ मिलता है खास:

आगे का डिजाइन

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

होंडा अमेज में अब एलिवेट जैसी बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके ऊपर एक क्रोम स्ट्रीप लगी हुई है। बेस मॉडल वी में एलिवेट इंस्पायर्ड डीआरएल के साथ ड्यूल बेरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। बेस मॉडल केवल तीन कलर: लुनार सिल्वर मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, और ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल में उपलब्ध है।

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

साइड प्रोफाइल

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

वी वेरिएंट में व्हील कवर के साथ 14-इंच स्टील व्हील, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और ओआरवीएम, और ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। यहां से इसमें शार्क फिन एंटीना भी नजर आता है।

यह भी पढ़ें: इंडिगो के साथ कानूनी विवाद के बाद महिंद्रा बीई 6ई का नाम बदला, अब बीई 6 नाम से बिकेगी ये इलेक्ट्रिक कार

पीछे का डिजाइन

होंडा अमेज वी वेरिएंट में पीछे की तरफ रियर बंपर रिफ्लेक्टर के साथ रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट दी गई है। इस सब-4 मीटर सेडान कार में रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। पीछे से इसका ओवरऑल डिजाइन होंडा सिटी जैसा लगता है।

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

केबिन

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

होंडा अमेज वी वेरिएंट में ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज इंटीरियर के साथ फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके डैशबोर्ड पर टेक्सचर्ड प्लास्टिक, और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए बटन व प्लास्टिक फिनिश भी दी गई है। इसके स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल में मामूली क्रोम का इस्तेमाल भी हुआ है।

फीचर

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

अमेज बेस मॉडल में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, पीएम2.5 एयर प्यूरीफायर, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिए गए हैं।

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

सुरक्षा के लिए वी वेरिएंट में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज में सिटी सेडान वाले मिलते हैं ये सात फीचर, आप भी डालिए एक नजर

इंजन

होंडा अमेज न्यू मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। बेस वेरिएंट वी में दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।

प्राइस

होंडा अमेज वी बेस मॉडल की कीमत 8 लाख रुपये है और सीवीटी वेरिएंट की कॉस्ट 1.2 लाख रुपये अतिरिक्त है। वहीं टॉप मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये तक है।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज की बुकिंग शुरू, जनवरी से मिलेगी नई सेडान कार की डिलीवरी

कंपेरिजन

न्यू होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर से है।

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience