2024 होंडा अमेज की बुकिंग शुरू, जनवरी से मिलेगी नई सेडान कार की डिलीवरी
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 06:34 pm । सोनू । होंडा अमेज
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
नई होंडा अमेज तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है
-
नई अमेज में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90 पीएस/110 एनएम) दिया गया है।
-
इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
-
इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और सेगमेंट-फर्स्ट एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इस सब-4 मीटर सेडान कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है।
नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो गई है। यह सब-4 मीटर सेडान कार तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। इवेंट के दौरान होंडा ने कहा कि अब न्यू अमेज कार की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी जनवरी 2025 से मिलेगी। अगर आप होंडा अमेज न्यू मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:
होंडा अमेज वेरिएंट अनुसार इंजन और ट्रांसमिशन
नई होंडा अमेज तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में उपलब्ध है। सभी तीनों वेरिएंट्स में एक समान इंजन दिया गया है। इसके तीनों वेरिएंट में मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए होंडा अमेज के स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
90 पीएस |
टॉर्क |
110 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
18.65 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) /19.46 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी) |
यह भी पढ़ें: नई होंडा अमेज के माइलेज की जानकारी आई सामने
होंडा अमेज केबिन व फीचर
नई अमेज में ब्लैक और बैज केबिन थीम और डैशबोर्ड पर पेटर्न इनसर्ट दिया गया है। इसके अलावा केबिन में ब्रश्ड-सिल्वर स्ट्रिप भी दी गई है जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैली है। इसमें सिटी सेडान वाला 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। नई अमेज में सभी सीट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है।
इसकी फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। होंडा ने इसमें वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
होंडा अमेज सेफ्टी फीचर
नई होंडा अमेज में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेनवॉच कैमरा (बाएं विंग मिरर के नीचे), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
होंडा अमेज कंपेरिजन
नई होंडा अमेज का मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर से है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस