• English
  • Login / Register

नई होंडा अमेज के माइलेज की जानकारी आई सामने

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2024 06:25 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 877 Views
  • Write a कमेंट

इसमें पुरानी अमेज वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन नए अपडेट के साथ इसके माइलेज आंकड़े पहले से थोड़े बेहतर हो गए हैं

  • 2024 होंडा अमेज कार तीन वेरिएंट : वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है।

  • इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं।

  • इस गाड़ी का मैनुअल वेरिएंट 18.65 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि सीवीटी वेरिएंट से 19.46 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।

  • नई अमेज कार का माइलेज सीवीटी गियरबॉक्स के साथ लगभग 1 किमी/लीटर बेहतर हो गया है, जबकि मैनुअल वेरिएंट का माइलेज अभी भी पुराने मॉडल जैसा है।

  • न्यू होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। 

2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी में कई सारे नए फीचर दिए गए हैं, लेकिन इसमें अभी भी पुराने मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी ने इस नई सब-4 मीटर सेडान कार के माइलेज आंकड़ें भी साझा कर दिए हैं। यहां हमनें नई और पुरानी अमेज कार के माइलेज आंकड़ों का कंपेरिजन किया है जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

नई होंडा अमेज कितना माइलेज देती है? 

Honda Amaze 1.2-litre petrol engine

न्यू जनरेशन होंडा अमेज के माइलेज के बारे में जानने से पहले नजर डालते हैं इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर: 

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी*

*सीवीटी = कन्टीन्यूअस वेरिएबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

नई होंडा अमेज में पुरानी अमेज वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, इसके माइलेज आंकड़ों में पहले से थोड़ा सुधार जरूर हुआ है। यहां देखें इन दोनों कार का माइलेज कंपेरिजन:

ट्रांसमिशन ऑप्शन 

पुरानी अमेज 

2024 अमेज 

अंतर 

एमटी 

18.6 किमी/लीटर 

18.65 किमी/लीटर 

सीवीटी 

18.3 किमी/लीटर 

19.46 किमी/लीटर 

1.16 किमी/लीटर 

जैसा कि आप इस टेबल में देख सकते हैं, नई होंडा अमेज कार सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पुराने वर्जन के मुकाबले अब ज्यादा माइलेज देती है। हालांकि, इन दोनों कारों के मैनुअल वेरिएंट का माइलेज फिगर लगभग बराबर है।

यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

2024 होंडा अमेज में क्या नया मिलता है?

2024 Honda Amaze front

नई अमेज में दूसरी होंडा कारों से इंस्पायर्ड नई डिजाइन दी गई है। आगे की तरफ इसमें होंडा एलिवेट एसयूवी की तरह एलईडी डीआरएल्स के साथ ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट दी गई है, जबकि इसकी फॉग लैंप यूनिट, अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट होंडा सिटी कार के जैसी है।

2024 Honda Amaze interior

इसका डैशबोर्ड लेआउट एलिवेट कार के जैसा है, लेकिन केबिन के अंदर इसमें अभी भी पहले की तरह ड्यूल टोन ब्लैक और बेज कलर थीम मिलती है। इस सेडान कार में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे नए फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), नया लेनवॉच कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट और हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

प्राइस व कंपेरिजन

2024 Honda Amaze rear

न्यू होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला 2024 मारुति डिजायर, टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा से है। 

यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience