फोर्स गुरखा 5-डोर का टीजर हुआ जारीः नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024 12:04 pm । सोनू । फोर्स गुरखा
- 170 Views
- Write a कमेंट
इसमें 3-डोर गुरखा जैसी ग्रिल और राउंड एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं
फोर्स ने 5-डोर गुरखा का नया टीजर जारी किया है, जिससे इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है। पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा के प्रोडक्शन मॉडल से जल्द पर्दा उठाया जाएगा और इसमें मिलने वाली काफी चीजें अपडेट 3-डोर गुरखा में भी नजर आएगी। टीजर में क्या कुछ आया है नजर, जानेंगे आगेः
गुरखा 5-डोर एक्सटीरियर डिजाइन अपडेट
5-डोर फोर्स गुरखा के टीजर में मौजूदा मॉडल की तरह राउंड हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल दी गई है। इसकी ग्रिल थ्री-डोर वर्जन जैसी है और इस पर भी गुरखा नाम लिखा हुआ है।
फोर्स ने गुरखा 5-डोर के नए 16-इंच अलॉय व्हील की झलक भी दिखाई है, जिस पर मोटे ऑल-टेरेन टायर चढ़े हैं। फोटो में हम वर्टिकल टेललैंप्स की भी झलक देख सकते हैं, इनका डिजाइन मौजूदा गुरखा जैसा है जिसके टॉप पर राउंड एलिमेंट दिया गया है। फोटो से कंफर्म हो रहा है कि 5-डोर गुरखा में भी टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील दिया जाएगा।
हमारा मानना है कि 3-डोर और 5-डोर गुरखा के फ्रंट व रियर बंपर के डिजाइन में बदलाव हो सकता है। टीजर में 5-डोर गुरखा में जैरी कैन के साथ रूफ लैडर, और वाटर वेडिंग डेप्थ के लिए रूफ स्नोर्कल भी दिए गए हैं।
गुरखा 5-डोर इंटीरियर
फोर्स ने टीजर में गुरखा के केबिन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल से यह जरूर संकेत मिले हैं कि इसे दो और तीन रो सीटिंग लेआउट में पेश किया जा सकता है। ऐसे में यह 5, 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में आ सकती है। मौजूदा गुरखा की तरह इसमें भी फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और काफी सारे हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल हो सकता है जिससे इसे वाश करना आसान रहेगा।
5 डोर गुरखा फीचर
बड़ी फोर्स गुरखा को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जा सकता है और इसमें आप सभी जरूरी कंफर्ट फीचर की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारपले, फ्रंट पावर विंडो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 12 वॉट पावर सॉकेट और मैनुअल एसी जैसे फीचर शामिल होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें रियरव्यू कैमरा भी दिया जा सकता है।
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल के अनुसार इसमें टू-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम, और 4-लो (सेंड और मड जैसे लो-ट्रेक्शन सरफेस पर ऑफ-रोडिंग के लिए) पर स्विच होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई सिस्टम दिया जा सकता है। 3-डोर गुरखा में इसके लिए फिजिकल शिफ्टर दिया गया है, साथ ही डिफरेशिंयल लॉकिंग कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।
5-डोर गुरखा इंजन
लंबी गुरखा के इंजन से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान है कि इसमें 3-डोर मॉडल वाला 2.6-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। थ्री-डोर एसयूवी में यह इंजन 90 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि 5-डोर एसयूवी में यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलना जारी रह सकता है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फोर्स गुरखा 5 डोर की कीमत 3-डोर गुरखा से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में तीन दरवाजों वाली गुरखा की प्राइस 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसे कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है, और लॉन्च के वक्त इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार नहीं होगी, क्योंकि ये मारुति जिम्नी से बड़ी और महंगी कार होगी। हालांकि इसकी टक्कर में अगस्त 2024 में अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर आ जाएगी, और इसे अरमाडा नाम से उतारा जा सकता है।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस