• English
  • Login / Register

क्या भारत में दस्तक देगी यह नई बीएमडब्ल्यू कार ?

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2017 03:01 pm । rachit shadबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ की ज्यादा व्हीलबेस वाली ई-क्लास के बाद बीएमडब्ल्यू भी 5-सीरीज के ऐसे ही अवतार को लाने वाली है, इस लग्ज़री कार का नाम है 5-सीरीज़ एलआई। हाल ही में इस कार की कई तस्वीरें ऑनलाइन साइटों पर देखने को मिली हैं। चीन पहला देश होगा जहां यह बीएमडब्ल्यू कार दस्तक देगी।

भारत में कुछ समय पहले ही मर्सिडीज़ ने लम्बे व्हीलबेस वाली ई-क्लास को लॉन्च किया, ऐसे में हमारा मानना है कि मर्सिडीज़ ई-क्लास एल को टक्कर देने के लिए बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एलआई को भी भारत में उतारा जा सकता है।

तो यहां हम जानेंगे कि क्या खासियत समाई हैं 5-सीरीज़ के इस अवतार में…

बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज एलआई का व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 133 एमएम ज्यादा बड़ा है, हालांकि स्टैंडर्ड 7-सीरीज की तुलना में यह थोड़ी सी छोटी है। बड़े व्हीलबेस की वजह से इसके केबिन में पीछे वाले पैसेंजर को ज्यादा जगह मिलेगी।

बाकी बीएमडब्ल्यू कारों की तरह ये भी रियर व्हील ड्राइव कार होगी। इस में तीन पेट्रोल इंजनों का विकल्प आएगा, इनमें दो 2.0 लीटर के टर्बो इंजन होंगे, जो 224 हार्सपावर और 252 हार्सपावर की ताकत देंगे, इन के अलावा 3.0 लीटर का टर्बो इंजन भी आएगा जिसकी ताकत 340 एचपी होगी। सभी वेरिएंट में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा।

इस में कुछ नए फीचर भी शामिल किए हैं, इन में नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, बोवर्स एंड विल्किंस का साउंड सिस्टम, फ्रंट हैडरेस्ट के पीछे की तरफ 10.25 इंच की दो स्क्रीन और रियर आर्मरेस्ट में टैबलेट दिया गया है, इससे एसी और मल्टीमीडिया सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकता है।

बीएमडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले 5-सीरीज एलआई को केवल चीन में ही उतारा जाएगा, वहां इसका मुकाबला ऑडी ए6 एल और जगुआर एक्सएफ एल से होगा, ये दोनों ही कारें भारत में अभी उपलब्ध नहीं हैं। अब सवाल ये उठता है कि अगर मर्सिडीज़ ने भारतीय ग्राहकों की पीछे वाली सीट पर ज्यादा स्पेस की जरूरत और पसंद को समझ लिया है तो फिर बीएमडब्ल्यू, 5-सीरीज एलआई को भारत में क्यों नहीं ला रही है, हमारा मानना है कि बीएमडब्ल्यू को 5-सीरीज एलआई को भारत में पेश करने के बारे में जरूर विचार करना चाहिये और लग्ज़री कारों के शौकीन भारतीय ग्राहकों को एक नया विकल्प देना चाहिए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience