किया मोटर्स लाएगी एक नई कार, सेल्टोस पर बेस्ड हो सकती है ये गाड़ी
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2021 05:06 pm । सोनू । किया केरेंस
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
- किया की नई कार को 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
- हमारा मानना है कि यह सेल्टोस पर बेस्ड एसयूवी कार होगी और इसे 6 सीटर व 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा।
- इसी प्लेटफार्म पर हुंडई अल्कजार भी बनी हुई हो सकती है।
- इसमें सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल और अल्कजार वाला 2.0 लीटर पेट्रोल दिया जा सकता है।
- इसकी कीमत 13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किया मोटर्स ने आज अपने नए लोगों से पर्दा उठाया है और साथ ही यह जानकारी भी दी है कि वह मई में अपडेट सेल्टोस को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वह 2022 की शुरुआत में एक नई कार लाएगी। हमारा मानना है कि किया मोटर्स इस मामले में हुंडई के नक्शे कदम पर चलेगी। हुंडई जल्द ही क्रेटा बेस्ड अल्कजार 7 सीटर लाने वाली है और किया मोटर्स सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी कार उतार सकती है। किया की 7 सीटर कार को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
टेस्टिंग मॉडल की फ्रंट प्रोफाइल का डिजाइन सेल्टोस जैसा था, इसमें सेल्टोस जैसे हेडलैंप, रेक्ड ए पिलर और फलैट बोनट दिया गया था। टेस्टिंग मॉडल के फ्रंट डोर भी हमें सेल्टोस जैसे ही लगे थे। इसमें बड़ा रियर डोर दिया गया था और थर्ड रो में बेहतर हेडरूम के लिए इसकी रूफ को पीछे से थोड़ा ऊंचा किया गया था। हुंडई अल्कजार की तरह सेल्टोस बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार भी 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा सकती है।
किया की इस थ्री रो एसयूवी कार में सेल्टोस वाले फीचर दिए जाएंगे, इस लिस्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी आदि शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग (सेल्टोस में छह), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सेल्टोस बेस्ड इस एसयूवी कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसमें सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) और अल्काजार वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन (159पीएस/191एनएम) दिया जा सकता है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
सेल्टोस बेस्ड इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस से होगा। भारत में इस किया कार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : किया सोनेट कार कंपनी के नए लोगो के साथ आई नजर