किया सोनेट कार कंपनी के नए लोगो के साथ आई नजर, अगले सप्ताह की जा सकती है लॉन्च
संशोधित: अप्रैल 20, 2021 02:04 pm | सोनू
- Write a कमेंट
- किया मोटर्स जल्द ही सोनेट, सेल्टोस और कार्निवल को अपने नए लोगों के साथ पेश करेगी।
- अपडेट सोनेट को डीलरशिप पर देखा गया है।
- कंपनी इसकी वेरिएंट लिस्ट में कुछ बदलाव कर सकती है।
- सेल्टोस को कुछ अपडेट मिल सकते हैं जिनमें नया ग्रेविटी एडिशन, कुछ नए फीचर और आईएमटी गियरबॉक्स शामिल है।
- अप्रैल के आखिर तक कंपनी अपनी सभी कारों की प्राइस में भी इजाफा कर सकती है।
किया मोटर्स ने 2021 की शुरुआत में अपने नए लोगों से पर्दा उठाया था। जल्द ही कंपनी की सभी कारों में यह नया लोगों दिया जाएगा। हाल ही में किया डीलरशिप पर सोनेट कार को कंपनी के नए लोगों के साथ देखा गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी 27 अप्रैल को सोनेट, सेल्टोस और कार्निवल को नए लोगों के साथ लॉन्च कर सकती है।
चर्चाएं हैं कि कंपनी इसे नए लोगों के साथ पेश करते वक्त इसकी वेरिएंट लिस्ट में कुछ फेरबदल कर सकती है। कुछ यही अपडेट कार्निवल एमपीवी में भी मिलेगा, इसमें केवल नया लोगों शामिल किया जाएगा।
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा। सोनेट कार तीन इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस), 1.2 लीटर पेट्रोल (83पीएस) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/115पीएस) में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मिल सकता है आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन
सेल्टोस कार को कुछ नए वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है जिसके साथ इसमें आईएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का ग्रेविटी एडिशन भी उतार सकती है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर दिए जाएंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल होगा।
वर्तमान में किया सोनेट की प्राइस 6.79 लाख से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। अपडेट मिलने के बाद यह पहले से महंगी हो सकती है। सेगमेंट में इस किया कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और रेनॉल्ट काइगर से होगा।
यह भी देखें: किया सोनेट ऑन रोड प्राइस