टेस्टिंग के दौरान नज़र आई एमजी मोटर्स की एक नई फुल साइज़ एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा मुकाबला
प्रकाशित: नवंबर 14, 2019 08:35 pm । भानु
- 712 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने हेक्टर को लॉन्च करने से पहले इस घोषणा के साथ भारत में कदम रखा था कि वो यहां 2021 तक 4 नई एसयूवी लॉन्च करेगी। ये बात तो सभी को मालूम है कि एमजी मोटर्स की 4 प्रस्तावित एसयूवी में से एक हेक्टर का 7-सीटर वर्जन है जबकि दूसरी कार अपकमिंग ज़ेडएस ईवी है। मगर, हाल ही में मैक्सस डी90 नाम की एसयूवी पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। माना जा रहा है कि ये एमजी मोटर्स की प्रस्तावित 4 नई एसयूवी में से एक हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान नज़र आई कार पूरी तरह से कवर की गई थी मगर इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हाथ लगी है।
मैक्सस डी90 एक प्रीमियम एसयूवी है जो चीन में उपलब्ध है। इस कार को एमजी की सहयोगी कंपनी एसएआईसी के ज़रिए बेचा जाता है। इस कार में तीन-रो दी गई है जिसमें 8 पैसेंजर बैठ सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें फ्रंट पैसेंजर सीट को हटाया भी जा सकता है। इस एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 224 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एमजी मोटर्स इसके डीज़ल वेरिएंट पर भी काम कर रही है।
डी90 का साइज़ कुछ इस प्रकार है:
|
मैक्सस डी90 |
टोयोटा फॉर्च्यूनर |
फोर्ड एंडेवर |
लंबाई |
5005 मिलीमीटर |
4975 मिलीमीटर |
4903 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1932 मिलीमीटर |
1855 मिलीमीटर |
1869 मिलीमीटर |
उंचाई |
1875 मिलीमीटर |
1835 मिलीमीटर |
1837 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2950 मिलीमीटर |
2745 मिलीमीटर |
2950 मिलीमीटर |
साइज़ के हर मोर्चे पर डी90 फॉर्च्यूनर और एंडेवर से बड़ी है। इसमें थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और काफी सारे अन्य फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी को एक बड़ी सी ब्लैक कलर की ग्रिल से काफी दमदार लुक मिलता है।
पिछली कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एमजी द्वारा डी90 को 2020 की दूसरी छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस कार को यहां किसी दूसरे नाम से पेश किया जाएगा। लॉन्च के बाद भारतीय बाज़ार में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, अल्टुरस जी4 और फोर्ड एंडेवर से होगा। कंपनी इसकी शुरूआती कीमत 30 लाख रुपये रख सकती है।
0 out ऑफ 0 found this helpful