• English
  • Login / Register

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म और एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: सितंबर 25, 2024 07:05 pm । सोनूएमजी हेक्टर

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

हेक्टर स्नोस्टॉर्म ब्लैक और व्हाइट दो एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है, जबकि एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है

MG Hector Snowstorm & Astor Blackstorm

  • हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • इसकी कीमत रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स से 32,000 रुपये तक ज्यादा है।

  • एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मिड वेरिएंट सिलेक्ट पर बेस्ड है।

  • एस्टर ब्लैकस्टॉर्म के लिए 34,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

  • एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की सीमित यूनिट्स बेची जाएंगी।

भारत में त्योंहारों के सीजन पर कारों की बिक्री बढ़ती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां इस मौके पर नई गाड़ी या मौजूदा मॉडल के स्पेशल एडिशन उतारती है। अब एमजी ने हेक्टर और एस्टर एसयूवी के दो नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। एमजी हेक्टर का स्नोस्टॉर्म एडिशन और एमजी एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन उतारा गया है। एमजी एसयूवी के नए एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म

एमजी ने हेक्टर (5 सीटर) और हेक्टर प्लस (6, 7 सीटर) दोनों का स्नोस्टॉर्म एडिशन उतारा है, जो टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:

हेक्टर

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

स्नोस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी

21.21 लाख रुपये

21.53 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो डीजल एमटी

21.92 लाख रुपये

22.24 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

हेक्टर प्लस

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

स्नोस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

शार्प प्रो 7-सीटर पेट्रोल सीवीटी

21.97 लाख रुपये

22.29 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो 7-सीटर डीजल एमटी

22.50 लाख रुपये

22.82 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो 6-सीटर डीजल एमटी

22.76 लाख रुपये

23 लाख रुपये

+ 24,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

MG Hector Snowstorm Edition

एमजी हेक्टर स्पेशल एडिशन को व्हाइट और ब्लैक दो एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जिस पर चारों तरफ ब्लैक और रेड असेंट दिए गए हैं। आगे की तरफ ऑल-ब्लैक ग्रिल के साथ ब्लैक ‘एमजी’ लोगो, ब्लैक हेडलाइट, और सिल्वर इनसर्ट के साथ ब्लैक स्किड प्लेट शामिल है। साइड में रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

पीछे की तरफ स्मोक्ड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और इसके नीचे की तरफ डार्क क्रोम गार्निश दी गई है। कार को स्पोर्टी फील देने के लिए हेडलाइट क्लस्टर, ओआरवीएम, और टेलगेट पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं। आगे की तरह पीछे भी ब्लैक कलर में ‘हेक्टर’ बैजिंग दी गई है। इसके अलावा साइड में स्नोस्टॉर्म ब्रांडिंग भी की गई है, जिसे डिलीवरी के दौरान डीलरशिप पर एसेसरीज के रूप में जोड़ा जा सकता है।

MG Hector Snowstorm Edition

हेक्टर स्नोस्टॉर्म के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है। इसकी आगे वाली सीटों के हेडरेस्ट पर ‘स्नोस्टॉर्म’ ब्रांडिंग की गई है, जबकि सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल्स पर कुछ गन मेटल असेंट दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 14-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2-लीटर डीजल

पावर

143 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

350 एनएम

गियरबॉक्स

सीवीटी

6-स्पीड एमटी

हेक्टर स्नोस्टॉर्म में पेट्रोल-मैनुअल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एपेक्स फोटो गैलरी: जानिए इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास

एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म

एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म इस एसयूवी कार का एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे एमजी ने एस्टर के नए बेस वेरिएंट स्प्रिंट को लॉन्च के बाद बंद कर दिया था। अब एस्टर ब्लैकस्टॉर्म मिड वेरिएंट सिलेक्टर पर बेस्ड है।

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

सिलेक्ट एमटी

13.11 लाख रुपये

13.45 लाख रुपये

+ 34,000 रुपये

सिलेक्ट सीवीटी

14.12 लाख रुपये

14.46 लाख रुपये

+ 34,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

MG Astor Blackstorm Edition

एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ केबिन व बाहर रेड हालाइट्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल, 17-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर बंपर, और रूफ रेल्स को ब्लैक कलर में रखा गया है। कार को स्पोर्टी टच देने के लिए हेडलाइट के नीचे और ओआरवीएम पर रेड इनसर्ट, और व्हील पर रेड ब्रेक क्लिपर दिए गए हैं। हालांकि हेक्टर स्नोस्टॉर्म की तरह इसमें एमजी लोगो ब्लैक कलर में नहीं है।

MG Astor Blackstorm Edition

इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि यहां भी स्पोर्टी टच के लिए डैशबोर्ड और सीटों पर रेड स्टिचिंग, और एसी वेंट्स के चारों ओर रेड इनसर्ट दिया गया है।

इसकी फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग भी दी गई है। एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (सीवीटी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

110 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

कंपेरिजन

एमजी हेक्टर कार का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर वेरिएंट्स से है। वहीं हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार, और महिन्द्रा एक्सयूवी 700 के 6 व 7 सीटर वेरिएंट्स से है। इसी तरह एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

हेक्टर स्नोस्टॉर्म ब्लैक और व्हाइट दो एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध है, जबकि एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर शेड दिया गया है

MG Hector Snowstorm & Astor Blackstorm

  • हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है।

  • इसकी कीमत रेगुलर पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स से 32,000 रुपये तक ज्यादा है।

  • एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन मिड वेरिएंट सिलेक्ट पर बेस्ड है।

  • एस्टर ब्लैकस्टॉर्म के लिए 34,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे।

  • एस्टर के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की सीमित यूनिट्स बेची जाएंगी।

भारत में त्योंहारों के सीजन पर कारों की बिक्री बढ़ती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां इस मौके पर नई गाड़ी या मौजूदा मॉडल के स्पेशल एडिशन उतारती है। अब एमजी ने हेक्टर और एस्टर एसयूवी के दो नए स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। एमजी हेक्टर का स्नोस्टॉर्म एडिशन और एमजी एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन उतारा गया है। एमजी एसयूवी के नए एडिशन में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म

एमजी ने हेक्टर (5 सीटर) और हेक्टर प्लस (6, 7 सीटर) दोनों का स्नोस्टॉर्म एडिशन उतारा है, जो टॉप मॉडल से नीचे वाले शार्प प्रो वेरिएंट पर बेस्ड है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:

हेक्टर

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

स्नोस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी

21.21 लाख रुपये

21.53 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो डीजल एमटी

21.92 लाख रुपये

22.24 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

हेक्टर प्लस

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

स्नोस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

शार्प प्रो 7-सीटर पेट्रोल सीवीटी

21.97 लाख रुपये

22.29 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो 7-सीटर डीजल एमटी

22.50 लाख रुपये

22.82 लाख रुपये

+ 32,000 रुपये

शार्प प्रो 6-सीटर डीजल एमटी

22.76 लाख रुपये

23 लाख रुपये

+ 24,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

MG Hector Snowstorm Edition

एमजी हेक्टर स्पेशल एडिशन को व्हाइट और ब्लैक दो एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है, जिस पर चारों तरफ ब्लैक और रेड असेंट दिए गए हैं। आगे की तरफ ऑल-ब्लैक ग्रिल के साथ ब्लैक ‘एमजी’ लोगो, ब्लैक हेडलाइट, और सिल्वर इनसर्ट के साथ ब्लैक स्किड प्लेट शामिल है। साइड में रेड ब्रेक क्लिपर के साथ ब्लैक 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

पीछे की तरफ स्मोक्ड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और इसके नीचे की तरफ डार्क क्रोम गार्निश दी गई है। कार को स्पोर्टी फील देने के लिए हेडलाइट क्लस्टर, ओआरवीएम, और टेलगेट पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं। आगे की तरह पीछे भी ब्लैक कलर में ‘हेक्टर’ बैजिंग दी गई है। इसके अलावा साइड में स्नोस्टॉर्म ब्रांडिंग भी की गई है, जिसे डिलीवरी के दौरान डीलरशिप पर एसेसरीज के रूप में जोड़ा जा सकता है।

MG Hector Snowstorm Edition

हेक्टर स्नोस्टॉर्म के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक लेदरेट अपहोस्ट्री दी गई है। इसकी आगे वाली सीटों के हेडरेस्ट पर ‘स्नोस्टॉर्म’ ब्रांडिंग की गई है, जबकि सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और डोर हैंडल्स पर कुछ गन मेटल असेंट दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 14-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।

एमजी हेक्टर स्नोस्टॉर्म एडिशन को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2-लीटर डीजल

पावर

143 पीएस

170 पीएस

टॉर्क

250 एनएम

350 एनएम

गियरबॉक्स

सीवीटी

6-स्पीड एमटी

हेक्टर स्नोस्टॉर्म में पेट्रोल-मैनुअल का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एपेक्स फोटो गैलरी: जानिए इस स्पेशल एडिशन कार में क्या कुछ मिलता है खास

एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म

एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म इस एसयूवी कार का एक लिमिटेड एडिशन है, जिसे एमजी ने एस्टर के नए बेस वेरिएंट स्प्रिंट को लॉन्च के बाद बंद कर दिया था। अब एस्टर ब्लैकस्टॉर्म मिड वेरिएंट सिलेक्टर पर बेस्ड है।

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन प्राइस

अंतर

सिलेक्ट एमटी

13.11 लाख रुपये

13.45 लाख रुपये

+ 34,000 रुपये

सिलेक्ट सीवीटी

14.12 लाख रुपये

14.46 लाख रुपये

+ 34,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

MG Astor Blackstorm Edition

एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में ऑल ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ केबिन व बाहर रेड हालाइट्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल, 17-इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर बंपर, और रूफ रेल्स को ब्लैक कलर में रखा गया है। कार को स्पोर्टी टच देने के लिए हेडलाइट के नीचे और ओआरवीएम पर रेड इनसर्ट, और व्हील पर रेड ब्रेक क्लिपर दिए गए हैं। हालांकि हेक्टर स्नोस्टॉर्म की तरह इसमें एमजी लोगो ब्लैक कलर में नहीं है।

MG Astor Blackstorm Edition

इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक डैशबोर्ड और ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि यहां भी स्पोर्टी टच के लिए डैशबोर्ड और सीटों पर रेड स्टिचिंग, और एसी वेंट्स के चारों ओर रेड इनसर्ट दिया गया है।

इसकी फ्रंट सीट हेडरेस्ट पर ‘ब्लैकस्टॉर्म’ बैजिंग भी दी गई है। एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की फीचर लिस्ट में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (सीवीटी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

एस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

110 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

कंपेरिजन

एमजी हेक्टर कार का मुकाबला टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 के 5 सीटर वेरिएंट्स से है। वहीं हेक्टर प्लस की टक्कर टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार, और महिन्द्रा एक्सयूवी 700 के 6 व 7 सीटर वेरिएंट्स से है। इसी तरह एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience