होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन पर इस फोटो गैलरी के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 25, 2024 02:04 pm । भानु । honda elevate
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
लॉन्च के बाद पहली बार होंडा एलिवेट का स्पेशल एडिशन लॉन्च हुआ है और ये इसके मिड वेरिएंट वी और वीएक्स वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इस लिमिटेड एडिशन में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिसके एक्सटीरियर में छोटे मोटे मॉडिफिकेशंस किए गए हैं और इसमें नई केबिन थीम दी गई है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले इस स्पेशल एडिशन की कीमत 15,000 रुपये ज्यादा रखी गई है और यदि आप इसे लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आगे डीटेल्स के साथ देखिए इसकी 10 तस्वीरें:
एक्सटीरियर
इसके एक्सटीरियर में काफी कम बदलाव हुए हैं मगर ये नोटिस किए जा सकते हैं। इस स्पेशल एडिशन में ग्लॉस ब्लैक बंपर लिप दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें इसमें डोर के नीचे ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग और फ्रंट फेंडर्स पर स्टाइलाइज्ड 'ए' की बैजिंग दी गई है जो ये बताती है कि ये इसका स्पेशल एडिशन है।
इसके रियर में बंपर पर ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स दिए गए दिए गए हैं और इसमें क्रोम फिनिश के साथ फेक ड्युअल एग्जॉस्ट टिप्स दी गई है। इसकी बूटलिड पर 'एपेक्स एडिशन' की बैजिंग दी गई है।
इंटीरियर
एपेक्स एडिशन के केबिन में ड्युअल टोन ब्लैक और व्हाइट थीम के साथ लैदरेट सीट कवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइटिंग स्ट्रिप दी गई है जो पूरे डैशबोर्ड की चौड़ाई को कवर कर रही है और इसमें डोर हैंडल्स और डोर पॉकेट्स में भी एंबिएंट लाइटिंग दी गई है।
इसकी सीट कवर्स और हेडरेस्ट पर स्टाइलिश 'ए' की एम्बॉसिंग दी गई है।
इसके बैक में हेडरेस्ट को ऐसा ही ट्रीटमेंट दिया गया है और इस स्पेशल एडिशन में भी 'ए' की एम्बॉसिंग दी गई है।
इसके डोर पैड्स और इंस्टरुमेंट क्ल्टसर पैनल के चारो ओर लैदरेट की पैडिंग दी गई है।
फीचर्स और सेफ्टी
होंडा एलिवेट के मिड वेरिएंट वी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक सेमी-डिजिटल एमआईडी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए यह वेरिएंट 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसके वीएक्स वेरिएंट में एलईडी फॉग लैंप, सिंगल पेन सनरूफ, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और एक ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
एपेक्स एडिशन में वहीं इंजन गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं जिन वेरिएंट्स पर ये बेस्ड है। होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
मुकाबला
होंडा एलिवेट एपेक्स एडिशन की कीमत 12.86 लाख रुपये से लेकर 15.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और स्कोडा कुशाक से है।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful