इन एक्सेसरीज़ के साथ बनाए अपनी एमजी हेक्टर को और भी ख़ास
प्रकाशित: जुलाई 01, 2019 09:04 am । nikhil । एमजी हेक्टर 2019-2021
- 310 Views
- Write a कमेंट
एमजी हेक्टर लॉन्च हो चुकी है। यह एक फीचर लोडेड कार है। फीचर्स के साथ कार की स्टाइलिंग भी बेहद आकर्षक है। कंपनी ने कार को प्रीमियम लुक देने के लिए इसके फ्रंट ग्रिल, फॉग लैंप एनक्लोजर, साइड स्ट्रिप्स और यहां तक कि टेलगेट पर भी क्रोम फिनिशिंग दी है। लेकिन क्या यह अब भी आपको पर्याप्त नहीं लगती है? यदि हाँ, तो एमजी मोटर्स ने इसके समाधान के रूप में कार के साथ कई अन्य एक्सेसरीज की पेशकश की है, जिनकी सहायता से आप अपनी हेक्टर कार को और भी ख़ास बना सकते हैं।
आइये एक नज़र डालें कार की एक्सटीरियर एक्सेसरीज पर:-
एक्सटीरियर
-
क्रोम विंडो फ्रेम किट
-
फ्रंट लाइनर (इसे बम्पर पर नंबर प्लेट के पास लगाया जाता है)
-
रूफ कैरियर
-
क्रोम व्हील आर्च
-
टेल लैंप के आसपास क्रोम गार्निशिंग
-
क्रोम फ्रंट ग्रिल
-
हुड और साइड स्कूप
-
क्रोम ओआरवीएम
-
बम्पर क्रोनर प्रोटेक्शन (क्रोम और बिना क्रोम के साथ)
-
फुल क्रोम डोर हैंडल
-
क्रोम फ्रंट लोअर सराउंड
-
क्रोम टेलगेट गार्निश
-
एमजी ब्रांडेड डोर प्रोटेक्टर
-
टेलगेट सिल प्लेटें
-
साइड स्टेप बोर्ड
-
टेलगेट स्पॉइलर
-
क्रोम विंड डिफ्लेक्टर
-
रियर गिलास सिल
-
मड फ्लैप
इंटीरियर
-
मैट डार्क/लाइट कलर केबिन और बूट कारपेट फ्लोर
-
ज़ाइनर फ्लोर मैट
-
पीवीसी केबिन और काले और पारदर्शी कलर में बूट मैट
-
रबर केबिन और बूट मैट
एमजी मोटर्स की वेबसाइट पर भी इन एक्सेसरीज को देखा जा सकता है। शोरूम में जाने से पहले आप ऑनलाइन ही अपने पसंद के वेरिएंट, कलर और एक्सेसरीज का चयन कर देख सकते हैं कि आपकी कार वास्तविकता में कैसी दिखेगी।
एमजी हेक्टर के मुकाबले वाली टाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास के साथ भी कंपनियां ऑफिशियल एक्सेसरीज की पेशकश करती है।
साथ ही पढ़ें: वारंटी और मेंटेंनेंस पैकेज कंपेरिजन: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर Vs जीप कंपास Vs महिंद्रा एक्सयूवी500