• English
    • Login / Register

    जल्द एमजी ग्लोस्टर का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन होगा लॉन्च, टीजर हुआ जारी

    प्रकाशित: मई 26, 2023 06:33 pm । सोनूएमजी ग्लॉस्टर

    • 1.7K Views
    • Write a कमेंट

    ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के अलावा इस स्पेशल एडिशन कार में अलग केबिन थीम दी जा सकती है

    MG Gloster Black Storm

    एमजी ग्लोस्टर का जल्द एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर के जरिए इस एसयूवी कार का स्पेशल ‘ब्लैक स्टॉर्म’ एडिशन उतारने की जानकारी दी है। ग्लोस्टर का यह स्पेशल एडिशन ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर में आएगा।

    क्या मिलेगा इसमें?

    MG Gloster Black Storm

    एमजी ग्लोस्टर पहले से ब्लैक एक्सटीरियर में उपलब्ध है। ऐसे में इस स्पेशल एडिशन में हम क्रोम टच की जगह भी ब्लैक ट्रीटमेंट और ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील की उम्मीद कर सकते हैं। इसके केबिन का टीजर अभी जारी नहीं हुआ है, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी अपहोल्स्ट्री पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जा सकता है।

    फीचर

    MG Gloster Cabin

    टीजर से ब्लैक स्टॉर्म एडिशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें स्टैंडर्ड मॉडल से अतिरिक्त नए फीचर मिलने की संभावनाएं नहीं है। ग्लोस्टर पहले से फीचर लोडेड कार है, जिसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्यूल-पेन पैनोरमिक सनरूफ, 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: एमजी मोटर इंडिया ने अगले 5 साल का रोडमैप किया तैयार, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर रखेगी कंपनी सबसे ज्यादा फोकस

    सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लैन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।

    इंजन

    MG Gloster Engine

    ग्लोस्टर ब्लैक स्टॉर्म में रेगुलर मॉडल वाले दोनों इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में 2-लीटर डीजल इंजन (161पीएस और 374एनएम) रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ, और 2-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन (216पीएस और 479एनएम) 4-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    MG Gloster

    एमजी ग्लोस्टर की कीमत 38.08 लाख रुपये से 42.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। ग्लोस्टर कार का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और जीप मेरिडियन से है।

    यह भी देखेंः एमजी ग्लोस्टर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience